Rajasthan Police Recruitment 2022: राजस्थान पुलिस में कैनाल बॉय के पदों पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए 5वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी डिटेल्स आप यहां चेक कर सकते हैं...
Trending Photos
Rajasthan Police Recruitment 2022: ऐसे कैंडिडेट्स जो 5वीं पास हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा मौका है. दरअसल, राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने फोर्थ ग्रेड सर्विस के तहत कैनाल बॉय (Kennel Boy) के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए कुछ शर्तों के साथ योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द इन पदों के लिए अप्लाई कर दें.
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू हो चुकी है. इच्छुक कैंडिडेट्स राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यहां देखें भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स..
आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2022 है.
कुल पद
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 8 पदों को भरा जाएगा.
ये मांगी है योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 5वीं की शैक्षिक योग्यता मांगी गई है.
इसके अलावा देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान होना चाहिए.
साथ ही नहर की देखभाल करने का अनुभव भी होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है.
एप्लीकेशन फीस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 80 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, बीसी, एससी और ऐसे कैंडिडेट्स जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है, उन्हें 50 रुपये फीस देना होगा.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के रूप में 12,400 रुपये दिए जाएंगे.
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू का आयोजन 22 दिसंबर 2022 से किया जाएगा.