UP Teacher Recruitment 2021: 1894 असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल की भर्ती जूनियर हाई स्कूलों में, जानिए कब जारी होगी अधिसूचना
Advertisement

UP Teacher Recruitment 2021: 1894 असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल की भर्ती जूनियर हाई स्कूलों में, जानिए कब जारी होगी अधिसूचना

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जूनियर हाई स्कूलों में 1894 असिस्टेंट टीचर और प्रिसिपल भर्ती (UP Assistant Teacher and Principal Recruitment 2021) के लिए विज्ञापन परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा 18 फरवरी 2021 को जारी किया जा सकता है.

UP Teacher Recruitment 2021: 1894 असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल की भर्ती जूनियर हाई स्कूलों में, जानिए कब जारी होगी अधिसूचना

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती (UP Assistant Teacher and Principal Recruitment 2021) के सुनहरे अवसर का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों (Candidates) को लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों (बेसिक स्कूलों) में सहायक अध्यापकों और प्रधानाध्यापकों की कुल 1894 रिक्तियों के लिए भर्ती (Assistant Teacher and Principal Recruitment 2021) अधिसूचना और आवेदन प्रक्रिया, जल्द ही शुरू की जा सकती है. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जूनियर हाई स्कूलों में 1894 असिस्टेंट टीचर और प्रिसिपल भर्ती के लिए विज्ञापन परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा 18 फरवरी 2021 को जारी किया जा सकता है. वहीं, यूपी असिस्टेंट टीचर एवं प्रिसिपल भर्ती आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

  1. यूपी असिस्टेंट टीचर एवं प्रिसिपल भर्ती आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है
  2. भर्ती के लिए विज्ञापन 18 फरवरी 2021 को जारी किया जा सकता है
  3. परीक्षा के ‘आंसर की’ (Answer Key) 16 अप्रैल को जारी किए जाएंगे 

संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें 

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के ऐडेड जूनियर हाई स्कूलों में असिस्टेंट टीचर और प्रिंसिपल पदों के लिए भर्ती (UP Assistant Teacher and Principal Recruitment 2021) प्रक्रिया, कार्यक्रम और योग्यता से संबंधित विवरण उत्तर प्रदेश शासन में विशेष सचिव आर. वी. सिंह (R V Singh) द्वारा परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज को बुधवार, 10 फरवरी 2021 को भेजा गया है. इसके अनुसार, इच्छुक उम्मीदवार 8 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे और आवेदन शुल्क 9 मार्च तक भर पाएंगे. वहीं, उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे गए अपने आवेदन का प्रिंट आउट 10 मार्च तक ले पाएंगे. इसके बाद परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड 5 अप्रैल को जारी किये जाएंगे और परीक्षा का आयोजन 11 अप्रैल 2021 को किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें - जल्द होने वाली है RRB Group D के पदों पर भर्तियां, Job पाने वालों को मिलेगी इतनी सैलरी

आंसर की और परिणाम की घोषणा तिथि 

यूपी असिस्टेंट टीचर एवं प्रिसिपल भर्ती कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के ‘आंसर की’ (Answer Key) 16 अप्रैल को जारी किए जाएंगे और इनके संबंध में उम्मीदवारों से 20 अप्रैल तक आपत्तियों को स्वीकार किया जाएगा. इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल ‘आंसर की’ 7 मई को जारी किया जाएगा. इसके बाद 11 मई 2021 तक परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. 

रोजगार से संबंधित समाचार के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news