नई दिल्लीः UP Aided Junior High School Teacher Result 2021: यूपीडीएलएल द्वारा राज्य के प्राइवेट सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के कई पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. भर्ती परीक्षा के माध्यम से सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यपकों के 1894 पदों को भरा जाएगा. एग्जाम के बाद अभ्यर्थियों को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिजल्ट नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी होना था. लेकिन कुछ कारणों के चलते रिजल्ट जारी होने में देरी हो रही है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कारण हुई रिजल्ट में देरी 
दरअसल, 17 अक्टूबर 2021 को हुई परीक्षा के लिए करीब 3.37 लाख अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, 2.72 लाख ने परीक्षा दी थी. 22 अक्टूबर को एग्जाम की पहली 'आंसर-की' जारी की गई थी, लेकिन अभ्यर्थियों की आपत्ति के बाद 10 नवंबर 2021 को संशोधित 'आंसर-की' जारी की गई. अब 19 नवंबर 2021 तक इस आंसर-की पर आपत्तियां मांगी गई हैं. आपत्तियों पर संशोधन के बाद ही एग्जाम के नतीजों की ऑफिशियल डेट जारी की जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः- Success Story: 22 साल की अनन्या पहले ही प्रयास में बनीं IAS, जानें सक्सेस मंत्र


वैकेंसी डिटेल (UPDELED Teacher Recruitment Vacancy Detail)


  • सहायक अध्यापक- 1504

  • प्रधानाध्यापकों- 390


यहां देख सकेंगे रिजल्ट (UPDELED Teacher Recruitment Result 2021) 
एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी UPDELED की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर लॉग-इन क्रेडेंशियल्स व जरूरी डिटेल्स भर कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 


चार प्रश्नों के मिलेंगे पूरे मार्क्स!
बता दें कि एग्जाम की पहली आंसर-की 22 अक्टूबर को जारी की गई, अभ्यर्थियों ने आपत्तियां दर्ज करवाईं. पेपर-1 में 4 प्रश्न गलत निकले, जिन्हें अटेम्प्ट करने वाले अभ्यर्थियों को पूरे मार्क्स मिलेंगे. जिसके बाद संशोधित 'आंसर-की' जारी की गई. वहीं अभ्यर्थियों से मिलीं आपत्तियों के बाद एक्सपर्ट्स के डायरेक्शन में कई प्रश्नों के उत्तर भी बदलने पड़ गए थे. 


यह भी पढ़ेंः- CBSE Term-1 Exam: 10वीं इंग्लिश के पेपर में आ रही परेशानी! Expert से जानें लास्ट मिनट Preparation Tips


यह भी पढ़ेंः- Delhi Schools Closed! महीनों बाद शुरू होते ही फिर बंद हुए दिल्ली के स्कूल, जानें क्या है वजह


WATCH LIVE TV