UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022: स्थगित की गई मुख्य परीक्षा, जारी हुई नई तारीख
Advertisement
trendingNow11205149

UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022: स्थगित की गई मुख्य परीक्षा, जारी हुई नई तारीख

UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022: यूपीएसएसएससी ने राजस्व लेखपाल के पदों के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है. परीक्षा का आयोजन अब 24 जुलाई को किया जाएगा. 

UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022: स्थगित की गई मुख्य परीक्षा, जारी हुई नई तारीख

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने राजस्व लेखपाल के पदों के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी है. आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, 19 जून को होने वाली राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा का आयोजन अब 24 जुलाई को किया जाएगा. ऐसे में इस परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को करीब एक माह का समय और मिल गया है. आयोग की ओर से इस परीक्षा के तहत राजस्व लेखपाल के 8,085 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 

आयोग की तरफ से जारी किए गए नोटिस के मुताबिक, राजस्व लेखपाल के पदों के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा का आयोजन 19 जून को किया जाना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों की वजह से आयोग ने इस परीक्षा को स्थगित कर दिया है. आयोग अब इस परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 को करेगा. बता दें कि लेखपाल भर्ती के लिए सिर्फ पीईटी परीक्षा (PET) में भाग लेने वाले अभ्यर्थी ही शामिल हो सकेंगे. इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा. आयोग केवल लिखित परीक्षा के जरिए ही फाइनल रिजल्ट की घोषणा करेगा. 

BSF ने इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 281 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएसएसएससी के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सम्मिलित प्रवर/अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक के पदों के लिए 29 जून 2022 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. आयोग ने इस परीक्षा को भी अपरिहार्य कारणों की वजह से स्थगित करने का फैसला लिया है. अब इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया जाएगा. बता दें आयोग इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करते वक्त अभ्यर्थियों को अलग से सूचित करेगा.

Trending news