बेंगलूरू : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती आज होगी. 8 बजे के बाद रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे. हालांकि चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. ऐसे में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का जनता दल (एस) ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभा सकता है, लेकिन इन चुनावों में अगर कांग्रेस को जीत मिलती है, तो इसमें सबसे बड़ी भूमिका मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की होगी. इस जीत के साथ ही वह राज्य में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जब से कर्नाटक विधानसभा (1973 तक मैसूर नाम था) का गठन हुआ तब से राज्य में सिर्फ दो मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा कर पाए हैं. सिद्धारमैया ऐसे दूसरे मुख्यमंत्री हैं. इससे पहले डी देवराज उर्स ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था. अब अगर सिद्धारमैया जीतते हैं तो उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज होंगे. इससे पहले एस एम कृष्णा भी पांच साल का रिकॉर्ड बना सकते थे, लेकिन उन्होंने पांच महीने पहले ही विधानसभा भंग कर चुनाव करा दिए थे.


कर्नाटक चुनाव परिणाम LIVE: सिद्धारमैया का आखिरी दांव, येदियुरप्‍पा की अग्नि परीक्षा, 8 बजे से वोटों की गिनती


1. पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद वह कर्नाटक के पहले मुख्यमंत्री होंगे. जो लगातार दूसरी बार सीएम बनेगा. ऐसा कर्नाटक की राजनीति में कोई भी मुख्यमंत्री नहीं कर पाया है.


2. 33 साल में वह दूसरे मुख्यमंत्री होंगे, जो सत्ता में वापसी करेगा. इससे पहले जनता दल के रामकृष्ण हेगड़े और देवराज उर्स ही ऐसा कर पाए थे.  


3. ऐसे में कर्नाटक की राजनीति में सिद्धारमैया पहले मुख्यमंत्री होंगे, जो लगातार 10 साल पूरे करेंगे. कर्नाटक की राजनीति में सिर्फ 4 बार ऐसे मौके आए हैं, जब सिर्फ एक मुख्यमंत्री ने करीब 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है. इससे पहले 10 बार कर्नाटक की राजनीति पांच साल का कार्यकाल 2 या 3 मुख्यमंत्रियों ने मिलकर पूरे किए हैं.