इन नुस्खों से मिलेगा वायरल फीवर से छुटकारा, करना होगा ये काम
Advertisement
trendingNow1980429

इन नुस्खों से मिलेगा वायरल फीवर से छुटकारा, करना होगा ये काम

Home Remedies For Viral Fever: मौसम में बदलाव के समय होने वाली एलर्जी (Allergy) और वायरल बुखार (Viral Fever) से परेशान लोग अपनी मेडिकल किट में दवाएं और इन्हेलर साथ रखते हैं. तमाम एहतियात बरतने के बावजूद अगर वायरल फीवर हो जाए तो आप घरेलू नुस्खों से भी लाभ उठा सकते हैं.   

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: वायरल फीवर (Viral Fever)बदलते मौसम में होने वाली एक सामान्य बीमारी है. जो आजकल तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. अक्सर बारिश के बाद निकली धूप आपके शरीर के टेंप्रेचर में बदलाव कर देती है, जिससे आपकी इम्युनिटी यानी शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता कमजोर हो जाती है. ऐसे में बुखार के बैक्टीरिया शरीर में जगह बना लेते हैं. ह्यूमन बॉडी में होने वाले इंफेक्शन को भी वायरल की वजह माना जाता है.

  1. बदलते मौसम में सेहत पर दें ध्यान
  2. वायरल फीवर में कारगर घरेलू नुस्खे
  3. इस रेमिडी का साइड इफेक्ट नहीं

वायरल बुखार के लक्षण

वायरल फीवर एक संक्रामक बीमारी है. जो एक शरीर से दूसरे शरीर में तेजी से फैलती है. इसी वजह से अक्सर पूरा परिवार इसकी चपेट में आ जाता है. आइये आपको बताते हैं इसके लक्षण और संकेत, जिन्हें जानना सभी के लिये जरूरी है. वायरल के सामान्य लक्षणों की बात करें तो बुखार, सिर दर्द, डायरिया, जोड़ों में दर्द, आंखों का लाल होना, शरीर में चकत्ते पड़ना, शरीर का तापमान बढ़ना, उल्टी और दस्त लगना, ठंड और कंपकपी लगना, सर्दी-जुकाम, नाक बहने के साथ सिरदर्द और पूरे बदन में दर्द होना हो सकता है. 

ये भी पढ़ें- Corona के बाद Nipah Virus बरपा रहा है कहर, पहली मौत के बाद अब दो और संक्रमित

fallback

(सांकेतिक तस्वीर)

ये भी पढ़ें- PM Modi का स्वास्थ्यकर्मियों से संवाद, हिमाचल प्रदेश को लेकर कही ये बात

घरेलू नुस्खे 

1. हल्दी और सौंठ का पाउडर: वायरल फीवर (Viral Fever) में हल्दी और सौंठ का पाउडर काफी फायदेमंद है. सौंठ यानी कि अदरक का पाउडर, जिसमें फीवर को ठीक करने वाले गुण मौजूद होते हैं. इसके लिए बस आपको एक छोटी चम्मच हल्दी, एक चम्मच काली मिर्च का पाउडर, थोड़ी सी चीनी और एक चम्मच सौंठ का पाउडर मिलाएं. इन सभी चीजों का एक कप पानी में उबाल लें. ठंडा करने के बाद थोड़ी-थोड़ी देर में पिएं.

2. तुलसी: वायरल फीवर (Viral Fever) से निजात पाने के लिए आप तुलसी (Basil) की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. तुलसी (Basil) की पत्तियां चबाने से शरीर में फैल रहे वायरस से निजात मिल सकती है. आप 10 से 15 तुलसी (Basil) के पत्तों को एक चम्मच लौंग के पाउडर के साथ एक लीटर पानी में तब तक उबालिए, जब तक वो मात्रा में आधा ना हो जाये. इसके बाद ठंडा होने पर उस पानी को छान लें और हर घंटे में उसका सेवन करें, इससे आपको काफी आराम मिलेगा.

ये भी पढ़ें- दही में किशमिश डालकर खाने से क्या होता है, कभी जाना है इसका असर?

3. धनिये की चाय (Coriander Tea): ये स्पेशल चाय, वायरल फीवर से छुटकारा दिलाने में मददगार हो सकती है. धनिया में मौजूद औषधीय गुण सेहत के लिए फायदेमंद है. जब भी आपको वायरल फीवर (Viral Fever) जैसा महसूस हो तो आप धनिये (Coriander Tea) की चाय का सेवन जरूर करें.

4. मेथी का पानी: वायरल फीवर (Viral Fever) से जल्द छुटकारा पाने के लिए एक कप मेथी के दाने लें. उसे रातभर भिगों कर रख दें और सुबह छान लें. इसे हर एक घंटे में पिएं.

ये भी पढ़ें - झूला झूलने के हैं बहुत सारे फायदे, मौका मिले तो चूकिएगा नहीं; उठाइयेगा मजा

नोट: (इस लेख में प्रकाशित जानकारी, सामान्य सूचनाओं और घरेलू नुस्खों पर आधारित हैं. ज़ी न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है. दरअसल अलग-अलग तरह के वायरस से होने वाले इन्फेक्शन्स का कारण है वायरल फीवर (Viral Fever). इसके बुखार का इलाज सिम्प्टम्स के आधार पर किया जाता है, इसलिए इसके लक्षण दिखने पर नजरअंदाज ना करें और फौरन अपने डॉक्टर से सलाह लें.)

Trending news