मॉडलिंग की दुनिया ग्लैमर और स्टाइल से भरी होती है, लेकिन इसके पीछे मॉडल्स की कड़ी मेहनत होती है. फिटिंग्स से लेकर मीटिंग, फैशन शो और शूट ट्रिप, इवेंट्स के बीच हेल्दी खाना जैसे कई चीजों को प्लान करना पड़ता है. एक मॉडल का हर दिन अलग होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में, 21 साल की मॉडल केसेनिया कारपोवा ने एक वीडियो के जरिए अपने वर्किंग डे की एक झलक शेयर की है. इसके जरिए उन्होंने यह भी बताया कि मॉडलिंग की दुनिया जितनी ग्लैमरस लगती है, उतनी ही चैलेंजिंग भी होती है.

(फोटो क्रेडिट- kxrpova instagram)


एक मॉडल का दिन कैसा होता है?

मॉस्को की रहने वाली केसेनिया कारपोवा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक मिनी-व्लॉग शेयर किया. वीडियो में उन्होंने बताया कि उनके दिन की शुरुआत किस तरह होती है. केसेनिया ने बताया कि वह पहले अपने लिए नाश्ता बनाती है, जिसमें अंडे और बेकन शामिल होते हैं, साथ ही वह अपनी विटामिन्स भी लेती हैं. 


बैकस्टेज का माहौल

केसेनिया ने बताया कि मॉडल्स को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने के लिए स्पेशल बस होती है. इसके बाद वह शॉ के वेन्यू पर पहुंचती हैं. फैशन शो की तैयारियों के बारे में बताते हुए, केसेनिया ने कहा कि स्नैक्स के रूप में फल, सब्जियां और नट्स दिए गए है.  मेकअप और हेयर स्टाइलिंग के लिए वह दो घंटे तक बैठी रहीं, और इसके बाद उन्होंने लंच किया, जिसमें तली हुई मछली, चावल और सलाद था.


शैंपेन सेलिब्रेशन 

केसेनिया ने रनवे दिखाया और बताया कि अब हम शो के लिए अपने कपड़े बदलने जा रहे हैं. शो के बाद मॉडल्स को सेलिब्रेशन के लिए शैंपेन दिया जाता है, जिसके साथ दिन का काम खत्म होता है.   


कमेंट में लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

केसेनिया के इस मिनी-व्लॉग ने उनके फिगर को लेकर बहस छेड़ दी. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, वह सुंदर हैं, लेकिन उनके अंग कैसे अंदर फिट आते हैं? वहीं, एक यूजर ने उनकी बॉडी के बारे में लिखा, यह बिल्कुल भी हेल्दी नहीं है.