नई दिल्ली: बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित नेने (Madhuri Dixit Nene) को एवरग्रीन माना जाता है. उनकी खूबसूरती और डांस के चर्चे आम हैं. उनकी फैन फॉलोइंग आज भी नई एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आती है. डांस और एक्टिंग के साथ ही माधुरी दीक्षित नेने ने अब अपना यूट्यूब चैनल (Madhuri Dixit YouTube Channel) भी बना लिया है. इस चैनल पर वे अपने ब्यूटी (Beauty) और मेकअप सीक्रेट्स शेयर करती हैं.


माधुरी दीक्षित के हेयर केयर सीक्रेट (Madhuri Dixit Hair Care Tips)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वस्थ और सुंदर बालों के लिए लाइफस्टाइल (Lifestyle) और डाइट (Diet) का ठीक होना बहुत जरूरी है. जानिए, माधुरी दीक्षित नेने कैसे रखती हैं अपने बालों का ख्याल (Madhuri Dixit Hair Care Tips).


1. अपने बालों को नियमित रूप से ट्रिम (Trim) करें. इससे बालों में स्प्लिट एंड्स (Split Ends) नहीं होंगे और ग्रोथ (Hair Growth) भी बेहतर होगी.


2. अपने बालों पर हीटिंग टूल्स (Heating Tools) का इस्तेमाल न करें क्योंकि इनसे बाल बहुत जल्दी खराब होते हैं. अगर बहुत जरूरत न हो तो बालों पर ब्लो ड्रायर (Blow Dryer), स्ट्रेटनर (Straightener) आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.


3. गीले बालों पर बहुत तेजी से तौलिया न रगड़ें. इससे बाल कमजोर होकर टूटने लग जाते हैं. गीले बालों पर कभी कंघी भी न करें.


4. बालों पर ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे बाल डैमेज होते हैं. इसकी जगह ठंडे या फिर हल्के गर्म पानी का इस्तेमाल करें.


5. अच्छे शैंपू में इन्वेस्ट करें और बालों की मसाज भी करें. कंडीशनर को सिर्फ नीचे के बालों पर लगाएं वर्ना बालों की जड़ें ऑयली हो सकती हैं और बाल डैमेज हो सकते हैं.


6. बालों को बार-बार छूने से वे झड़ने लगते हैं. इसलिए उन पर बार-बार उंगली न फेरें.


7. अगर आप किसी ठंडी जगह पर हैं तो बाहर निकलने से पहले बालों को ढक लें.


यह भी पढ़ें- 40 की उम्र में भी दिखना है बॉलीवुड के हीरो जैसा तो आज से ही आजमाएं ये टिप्स


माधुरी दीक्षित की तरह घर पर बनाएं तेल (Madhuri Dixit DIY Hair Oil)


माधुरी दीक्षित अपने बालों पर DIY हेयर ऑयल (Madhuri Dixit DIY Hair Oil) का इस्तेमाल करती हैं. इससे उनके बालों की शाइन और ग्रोथ बढ़ती है. इसके लिए वे नारियल के तेल को प्याज, मेथी दाना और करी पत्ते के साथ उबालती हैं. फिर उसे ठंडा करके छान कर रख लेती हैं और अपने बालों पर लगाती हैं.


काम आएगा माधुरी का हेयर मास्क (Madhuri Dixit DIY Hair Mask)


माधुरी दीक्षित केले, दही और शहद को मिक्स करके DIY हेयर मास्क (Madhuri Dixit DIY Hair Oil) बनाती हैं. हेयर मास्क बनाने के लिए 1 केले में 2 टेबलस्पून दही और 1 टीस्पून शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर उसे अपने बालों की जड़ों और टिप्स पर लगाएं. इसके बाद बालों को 40 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर सामान्य पानी से हेयर वॉश कर लें. माधुरी इस मास्क को लगाने के बाद शैंपू नहीं लगाती हैं.


लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO