Trending Photos
नई दिल्ली: Beauty: सुबह से लेकर रात तक, चेहरे को कई बार साफ किया जाता है. हर बार चेहरा धोते समय फेस वॉश (Face Wash), साबुन या क्लींजर (Cleanser) का इस्तेमाल किया जाता है. बाजार में मिलने वाले इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Skin Care Products) में केमिकल्स की भरमार होती है, जो आपकी स्किन को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. अगर आप हर मौसम में स्किन को क्लीन एंड क्लियर (Clean & Clear Skin) रखना चाहते हैं तो घर पर खुद ही तैयार करें अपना फेस वॉश (Homemade Face Wash).
किचन में मौजूद कुछ चीजों से आसानी से फेस वॉश (Homemade Face Wash) बनाया जा सकता है. ये बिना कोई नुकसान पहुंचाए आपकी स्किन का पूरा ख्याल रखते हैं. अपने स्किन टाइप के हिसाब से अपने लिए बेस्ट फेस वॉश (Natural Face Wash) बना लें और रोजाना मुंह धोते समय उसी का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें- सुबह उठते ही फोन चेक करते हैं तो ऐसे बदलें अपनी आदत, बहुत फायदे में रहेंगे आप
अगर आपकी त्वचा ड्राई (Face Wash For Dry Skin) यानी रूखी है तो चेहरे पर अपनी पसंद के हिसाब से नारियल तेल, ऑलिव ऑयल (Olive Oil), कैस्टर ऑयल (Castor Oil) या बादाम का तेल लगा लें. फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए वेट टिश्यू (Wet Tissue) या गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
1 कटोरी में 2 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद मिलाएं. इस मिश्रण को 5 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें, फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए ठंडे पानी से चेहरा धो लें. अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसमें 1 बूंद ऑलिव ऑयल भी मिला लें.
यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस ने खुद बताया अपनी फिटनेस का राज, आप भी जरूर आजमाएं ये सीक्रेट ट्रिक
दही और बेसन का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है. दादी-नानी के अचूक घरेलू नुस्खों (Gharelu Nuskhe) में शामिल फेस वॉश (Face Wash) का यह तरीका एक्ने प्रोन स्किन (Acne Prone Skin) के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है. आप चाहें तो इसमें नींबू का रस या शहद भी मिला सकते हैं.
गर्मियों के मौसम में स्किन (Summer Skin Care) का खास ख्याल रखना और उसे ठंडक पहुंचाना बहुत जरूरी होता है. मुल्तानी मिट्टी को नैचुरल कूलिंग एजेंट (Natural Cooling Agent) माना जाता है. यह टैनिंग (Tanning) से भी राहत दिलाती है. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिलाकर एक पतला घोल तैयार कर लें. मुंह धोते समय रोजाना इसका इस्तेमाल करें. चेहरे की डीप क्लींजिंग (Deep Cleansing) के लिए हफ्ते में एक बार इसका गाढ़ा पेस्ट लगाएं.