Poonam Pandey News Today: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की 32 वर्ष की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से मौत होने की बात कही जा रही है. इस खबर के बाहर आने के बाद से महिलाओं में डर बैठ गया है कि क्या यह कैंसर जानलेवा हो सकता है. इस पर जी न्यूज ने अपोलो अस्पताल में स्त्री कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पाखी अग्रवाल से बात की. उन्होंने बताया कि बच्चेदानी के मुंह के कैंसर को सर्वाइकल कैंसर कहते हैं. यह महिलाओं में होने वाले कैंसर में दूसरे नंबर पर है. अगर भारत की बात की जाए तो जांच के दौरान देश में हर साल 17 प्रतिशत महिलाओं में कैंसर के मामले डिटेक्ट होते हैं, जिनमें से 11% महिलाओं की मौत सर्विक्स कैंसर से हो जाती है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में बढ़ रहे हैं कैंसर के मामले



सर्वाइकल कैंसर से बचाव के तरीके


अगर महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में किसी भी तरह का थक्का जम रहा है या पीरियड खत्म होने के बाद भी क्लोटिंग और ब्लीडिंग की समस्या है या फिर सेक्स के बाद ब्लीडिंग की समस्या है तो उन्हें टेस्ट करवाना चाहिए यह पहला लक्षण हो सकता है


सर्वाइकल कैंसर का पता अक्सर तीसरी या चौथी स्टेज में लगता है. तब तक इलाज मुश्किल हो जाता है. सेक्सुअली एक्टिव होने पर हर तीन साल में pap smear टेस्ट करवाने से कैंसर पकड़ में आ सकता हैं. 


सर्वाइकल कैंसर से बचा सकती है वैक्सीन


  • बचाव के लिए वैक्सीन मौजूद हैं. 

  • एक अमेरिका से import होती है guardasil 

  • इसके दो वर्जन हैं एक है गार्डासिल  -जिसकी  4 हजार की एक डोज है 

  • दूसरी guardasil 9 - ये 9 हजार की एक डोज है. 

  • महिला की उम्र जितनी कम हो उतनी कम डोज से काम चल सकती है. 

  • 9 से 14 साल -02 डोज 

  • 15- 26 साल की उम्र - 3 डोज 

  • 27-45 उम्र - डॉ से पूछें कि लगाने से क्या फायदा होगा या नहीं. 


भारत में भी बनाई गई है सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन


हाल ही में फार्मा कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट में भारत में cervavac के नाम से सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन बनाई है कीमत ₹2000 प्रति डोज रखी गई है. सरकार ने कल बजट में 9-14 साल की लड़कियों को ये वैक्सीन मुफ्त लगाने का फैसला किया है.