लिविंग रूम घर का सबसे अहम हिस्सा होता है. क्योंकि यह होम इंटीरियर का सेंटर प्वाइंट होता है. ऐसे में इसके डेकोरेशन को अप टू डेट रखना बहुत जरूरी होता है. लेकिन बजट प्रॉब्लम के कारण कई लोग इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ क्रिएटिव तरीके और ट्रिक्स से लिविंग रूम को कम बजट में ही नया बनाया जा सकता है. इतना ही नहीं इसमें मेहनत और समय भी बहुत कम लगता है. 


फर्नीचर की पोजीशन को बदलें 

कभी-कभी, कमरे को केवल नए लेआउट की जरूरत होती है. फर्नीचर की व्यवस्था बदल दें, सोफे को दूसरी दीवार के सामने रखें, या सेंटर टेबल की पोजीशन को बदल दें. इतना करने भर से ही आपको रूम में नयापन महसूस होने लगेगा. 


दीवारों के रंग को बदलें

दीवारों को रंगना रूम को रिनोवेट करने के सबसे किफायती तरीकों में से एक है. हल्के रंग से जहां आप कमरे को बड़ा और ब्राइट बना सकते हैं वहीं, डार्क कलर के पेंट से कमरे में डेप्थ क्रिएट कर सकते हैं. लेकिन रंगों का चुनाव करते समय हमेशा इसकी साइज और नेचुरल लाइट के सोर्स को जरूर ध्यान में रखें. 


फर्श से जुड़े ये बदलाव जरूरी

फर्श रूम इंटीरियर के लुक को एनहांस करने काम करता है. ऐसे में आप अपने लिविंग रूम के फर्श पर नए डिजाइन या कलर वाले टाइल्स लगवा सकते हैं. इसकी जगह पर आप लैमिनेट फर्शिंग का विकल्प भी चुन सकते हैं. 


पुराने फर्नीचर को ऐसे दें नया लुक

पुराने फर्नीचर अगर ठीक कंडीशन में हो तो इन्हें रिप्लेस करना अच्छा विकल्प नहीं है. साथ ही यह काफी महंगा भी होता है. ऐसे में आप इन्हें नया बनाने के कुछ तरीकों को अपना सकता है. जैसे- पुराने सोफे के लिए नए कवर, कुशन लें, फर्नीचर को कलर करवाएं. इसके अलावा टेबल को नए कवर से ढक सकते हैं. 


इन चीजों से करें सजावट

पुराने लीविंग रूम को नया लुक देने के लिए आप कुछ डेकोरेटिव आइटम्स की मदद ले सकते हैं. इसमें नॉर्मल लाइटिंग की जगह साइड लैंप या हैंगिंग लाइट्स, वॉल आर्ट, पेंटिंग्स जैसी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही आर्टीफिशियल या रियल पौधों को लगाना भी एक अच्छा विकल्प है.