गर्मी के मौसम में AC का लगातार उपयोग करने से उसमें धूल जम जाती है, जिससे उसकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है. इसलिए, समय-समय पर AC की सफाई करना बेहद जरूरी है. सही तरीके से सफाई करने पर न केवल AC की उम्र बढ़ती है, बल्कि बिजली की खपत भी कम होती है. इस लेख में, हम आपको AC को घर पर ही साफ करने के आसान और सुरक्षित तरीके बता रहे हैं, जिससे आप अपने AC की अधिकतम क्षमता का उपयोग कर सकें.
Trending Photos
AC Cleaning Hacks: गर्मी के मौसम में Air Conditioner का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. लेकिन, लगातार इस्तेमाल से ACमें धूल जम जाती है और उसकी कार्यक्षमता कम हो जाती है. ऐसे में ACको समय-समय पर साफ करना जरूरी होता है. आज हम आपको AC को घर पर ही साफ करने का तरीका बताने जा रहे हैं. इन स्टेप्स को अपनाकर आप अपने ACको अच्छी स्थिति में रख सकते हैं और अगले गर्मी के सीजन में भी उसकी अधिकतम क्षमता का उपयोग कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि AC को घर पर कैसे साफ किया जा सकता है:
कैसे करें AC की सफाई:
सबसे पहले ACको स्विच ऑफ कर दें और प्लग निकाल लें.
ACके फ्रंट पैनल को हटाने के लिए स्क्रू ड्राइवर का इस्तेमाल करें.
फ्रंट पैनल हटाने के बाद फिल्टर को निकाल लें.
फिल्टर को गर्म पानी और डिटर्जेंट में डालकर 15-20 मिनट के लिए भिगो दें. फिर इसे ब्रश से अच्छी तरह साफ करें. अगर फिल्टर बहुत ज्यादा गंदा है तो आप इसे धो सकते हैं.
एक वैक्यूम क्लीनर की मदद से इनडोर यूनिट में जमी हुई धूल को साफ करें.
ड्रेन पैन में जमा हुआ पानी और गंदगी को निकाल दें.
आउटडोर यूनिट को पानी की मदद से धो लें.
सभी पार्ट्स को साफ करके सही जगह पर लगा दें.
अब ACको चालू करके देखें कि वह ठीक से काम कर रहा है या नहीं.
क्यों है ACकी सफाई जरूरी:
ACकी सफाई से उसकी कार्यक्षमता बढ़ जाती है. इसके साथ ही बिजली की खपत कम होती है. ACकी उम्र बढ़ जाती है.
ACकी सफाई से घर में साफ हवा मिलती है.
कुछ एक्स्ट्रा टिप्स:
ACको हर 3-4 महीने में साफ करना चाहिए.
अगर आप ACकी सफाई खुद नहीं करना चाहते हैं तो किसी तकनीशियन से संपर्क कर सकते हैं.
ACकी सफाई करते समय हमेशा सावधानी बरतें. अगर आपको कोई समस्या आती है तो किसी तकनीशियन से संपर्क करें.
सफाई करने के लिए किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल न करें.
Disclaimer- प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें