Hair Fall Soultion: लगातार होते Hair Fall से हैं काफी परेशान? तो संतरा करेगा इसका परमानेंट समाधान
Advertisement
trendingNow11643928

Hair Fall Soultion: लगातार होते Hair Fall से हैं काफी परेशान? तो संतरा करेगा इसका परमानेंट समाधान

Hair Care Tips: आज हम आपके लिए ऑरेंज हेयर पैक लेकर आए हैं. ऑरेंज हेयर पैक लगाने से आपकी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जोकि आपके बालों को मजबूत, घना और शाइनी बनाने में मददगार साबित होता है, तो चलिए जानते हैं ऑरेंज हेयर पैक कैसे बनाएं.

Hair Fall Soultion: लगातार होते Hair Fall से हैं काफी परेशान? तो संतरा करेगा इसका परमानेंट समाधान

How To Make Orange Hair Pack: संतरा एक रसीला फल है जोकि विटामिन सी और कई एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इसलिए ये आपकी सेहत के साथ-साथ बालों को भी पोषण प्रदान करता है. संतरा आपको झड़ते बालों से छुटकारा दिलाता है. इसके साथ ही इससे बालों की ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलता है. ऐसे में आज हम आपके लिए ऑरेंज हेयर पैक लेकर आए हैं. ऑरेंज हेयर पैक लगाने से आपकी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जोकि आपके बालों को मजबूत, घना और शाइनी बनाने में मददगार साबित होता है, तो चलिए जानते हैं (How To Make Orange Hair Pack) ऑरेंज हेयर पैक कैसे बनाएं....

ऑरेंज हेयर पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-

संतरा

ऑरेंज हेयर पैक कैसे बनाएं? (How To Make Orange Hair Pack) 

ऑरेंज हेयर पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले संतरा लें.
फिर आप इसको छीलकर मिक्सर जार में डालें.
इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से चिकना होने तक पीस लें. 
अब आपका ऑरेंज हेयर पैक बनकर तैयार हो चुका है. 

ऑरेंज हेयर पैक कैसे अप्लाई करें? (How To Apply Orange Hair Pack) 

ऑरेंज हेयर पैक को आप अपने बालों और स्कैल्प में अच्छी तरह से लगा लें.
फिर आप इसको बालों में लगभग एक घंटे लगाकर छोड़ दें.
इसके बाद आप बालों को आप अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें.
अगर आप चाहें तो संतरे के छिलके का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news