Hair Care Tips: देश में आधे युवा गंजेपन के शिकार, इसी में छिपी है भारत की कॉस्मेटिक इंडस्ट्री की ग्रोथ की रफ्तार
topStories1hindi1557205

Hair Care Tips: देश में आधे युवा गंजेपन के शिकार, इसी में छिपी है भारत की कॉस्मेटिक इंडस्ट्री की ग्रोथ की रफ्तार

Hair Transplant: एक रिसर्च के अनुसार भारत में औसतन होने वाले 100 हेयर ट्रांसप्लांट में 93 पुरुषों के होते हैं और 7 महिलाओं के. 2022 में भारत में बालों का कारोबार 600 करोड़ रुपये का रहा, साल 2031 तक इस बाजार के 3 हजार करोड़ रुपये का होने का अनुमान है.

Hair Care Tips: देश में आधे युवा गंजेपन के शिकार, इसी में छिपी है भारत की कॉस्मेटिक इंडस्ट्री की ग्रोथ की रफ्तार

Hair Care Routine for Growth: कंघी करते हुए क्या आप भी सोचते हैं कि आपके बाल गिर क्यों रहे हैं या कम हो रहे हैं. घबराइए नहीं! ऐसा सोचने वाले आप अकेले नहीं हैं. भारत में 21 से 31 साल के 46% लोग गंजेपन के शिकार हो रहे हैं. ऐसा नहीं है कि ये समस्या केवल भारत में है. अमेरिकन हेयर लॉस एसोसिएशन की स्टडी के मुताबिक 35 साल की उम्र तक 66% लोग और 50 साल की उम्र तक आते आते 85%  लोग गंजेपन के शिकार होने लगते हैं. इन्हीं आंकड़ों में भारत की कॉस्मेटिक इंडस्ट्री की ग्रोथ की रफ्तार छिपी है और ये एक ऐसी कॉस्मेटिक इंडस्ट्री है जिसका बाजार महिलाएं नहीं, बल्कि पुरुष बढ़ा रहे हैं.


लाइव टीवी

Trending news