क्या आपका रिश्ता भी उन रास्तों पर से गुजर रहा है जहां प्यार की चमक फीकी पड़ रही है? क्या आपका साथी आपको वो अहमियत नहीं दे रहा जो पहले दिया करता था?  चिंता न करें, आप अकेले नहीं हैं. रिश्तों में उतार-चढ़ाव आना स्वाभाविक है, लेकिन अगर इन दरारों को समय रहते नहीं भरा जाए तो वो एक गहरी खाई में बदल सकती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान तरीके लाए हैं जिनसे आप अपने रिश्ते में फिर से प्यार की चिंगारी जगा सकते हैं और अपने पार्टनर के दिल में अपनी जगह मजबूत कर सकते हैं.


खुद से बात करें
पहला कदम ये है कि आप खुद से ईमानदारी से बात करें. क्या वाकई आपका पार्टनर आपको अहमियत नहीं दे रहा है या फिर ये आपकी किसी गलतफहमी का नतीजा है? क्या आपकी उम्मीदें हकीकत से परे हैं? अपने मन की बात समझने की कोशिश करें.


अपने पार्टनर से खुलकर बात करें
अगर आप ये तय कर लें कि आपका पार्टनर आपको अहमियत नहीं दे रहा है, तो उनके साथ खुलकर बात करें. शांत दिमाग से और बिना किसी इल्जाम के बताएं कि आपको कैसा महसूस हो रहा है. अपने पार्टनर को ये समझने का मौका दें कि उनकी किन आदतों से आपको ऐसा लगता है.


सुनने के लिए भी तैयार रहें
बातचीत सिर्फ आपकी तरफ से नहीं होनी चाहिए. अपने पार्टनर की बात भी ध्यान से सुनें. हो सकता है उनकी भी कोई शिकायत हो. एक-दूसरे की बातों को समझने की कोशिश करें.


रिश्ते को फिर से जगाएं
कभी-कभी रोजमर्रा की जिंदगी की भागदौड़ में हम रिश्ते को नजरअंदाज कर देते हैं. अपने पार्टनर के साथ कुछ खास वक्त बिताने की कोशिश करें. साथ में घूमने जाएं, कोई नई चीज सीखें या फिर पुरानी यादों को ताजा करें.


एक्सपर्ट मदद लें
अगर आप खुद समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं, तो किसी कपल्स काउंसलर की मदद लेने में कोई बुराई नहीं है. एक न्यूट्रल पार्टी की सलाह रिश्ते को नई दिशा देने में मदद कर सकती है.


याद रखें, हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव आते हैं. जरूरी ये है कि आप दोनों मिलकर समस्या का सामना करें और रिश्ते को मजबूत बनाएं. अगर आप प्यार करते हैं और कोशिश करने के लिए तैयार हैं, तो रिश्ते को फिर से पटरी पर लाया जा सकता है.