Plastic Tiffin Cleaning: आपने गौर किया होगा कि स्टील के बर्तन तो आसानी से साफ हो जाते हैं, लेकिन प्लास्टिक के टिफिन बॉक्स को साफ करने में काफी दिक्कतें आती है, इसलिए हम इसे क्लीन करने के तरीके बताने जा रहे हैं.
Trending Photos
How To Remove Stains And Smells From Plastic Lunch Boxes: भले ही सेहत के लिहाज से प्लास्टिक के लंच बॉक्स में गर्म खाना रखने की सलाह नहीं दी जाती, लेकिन इसका इस्तेमाल आजकल काफी ज्यादा होता है. ये स्टाइलिश और कूल तो नजर आते हैं लेकिन इसकी सफाई करना आसान नहीं होता. प्लाटिक के टिफिन में तेल सख्ती से चिपक जाता है जिसे साफ करने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. साथ ही डब्बे से बदबू को भी हटाना आसान नहीं होता. आइए जाते हैं कि आप इसे कैसे आसानी से साफ कर सकते हैं.
प्लास्टिक के लंच बॉक्स की सफाई
1. सबसे पहले आप टिफिन को पानी में डुबो दें जिससे दाग और तेल हलके पड़ जाएं.
2. इसे नॉर्मल पानी से एक बार धोकर टिश्यू पेपर से तेल के दाग छुड़ाने की कोशिश करें.
3. अब टिफिन को गुनगुने पानी से धोएं साथ ही साबुन के पानी को भी मिक्स करें.
4. फोम या माइक्रोफाइबर क्लोथ की मदद से साबुन के झाग को कोने-कोने में फैलाएं. आप स्टील के स्क्रब का इस्तेमाल न करें.
5. अगर दाग फिर भी नहीं छूट रहे हैं तो हल्के गर्म पानी में विनेगर और बेकिंग पाउडर को मिक्स करें इससे आपको काफी आसानी होगी.
6. अगर आपके पास व्हाइट विनेगर नहीं है तो नींबू को आधा काटकर अच्छी तरह रगड़ें इससे दाग कमजोर पड़ने लगेंगे.
7. इसके बाद प्लास्टिक के टिफिन बॉक्स को साफ पानी से अच्छी तरह धो लें और टिश्यू पेपर से पोछ लें
स्मेल को दूर करने के लिए क्या करें?
अगर आप प्लास्टिक के लंच बॉक्स में चिकन, रेड मीट, मछली या कोई और नॉनवेज रखते हैं तो बेहद मुमकिन है कि इसमें से काफी गंदी स्मेल आ सकती है. इसे दूर करने लिए आप नीचे दिए गए उपाय कर सकते हैं
1. रात में जब आप प्लास्टिक के लंच बॉक्स को धो लें तो इसमें थोड़ा नमक फैलाकर डब्बे को बंद कर लें और सुबह के वक्त फिर से धो लें.
2. दूसरा तरीका ये है कि आप टिफिन बॉक्स में कॉफी बींस को बंद करके रख दें. ऐसा करने से स्मेल से छुटकारा मिल जाएगा
3. आप चाहें तो नींबू के छिलके को खुरचकर भी टिफिन में रख सकते हैं. इससे मनचाहा रिजल्ट हासिल हो सकता है
4. आप टिफिन को अच्छे से साफ करने के बाद इसे थोड़ी देर तेज धूप में रख दें. सूरज की तपिश जिद्दी बदबू को भी भगा सकती है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.