नई दिल्ली: रिश्ते प्रेम, विश्वास, समय और साथ से मिलकर बनते हैं. रिश्ते में दो लोग भले ही बराबर न हों पर उनकी आपसी समझ ऐसी होनी चाहिए कि एक के कमजोर पड़ने पर दूसरा उसकी ताकत बन जाए. हालांकि हर रिश्ते की मंजिल साल-दो साल में समझ में आ जाती है. तब तक रिश्ते का हनीमून पीरियड (Honeymoon Period) पूरा हो चुका होता है. अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं तो आपका यह सोचना वाजिब है कि आपका पार्टनर (Partner) आपके लिए सीरियस (Serious) है या नहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- खुद से बड़ी उम्र के शख्स को डेट करने के होते हैं कई फायदे, जानिए यहां


जानिए वे संकेत, जिनसे आपको अपने पार्टनर का व्यवहार समझ में आ जाएगा.


परिजनों से मुलाकात
अगर आपका पार्टनर आपके बारे में सीरियस नहीं है तो आपको अपने परिवार से नहीं मिलवाएगा. अगर वह आपको अपने परिवार से मिलवाता है तो समझिए कि वह आपके लिए सिरियस है. अगर आप पहले ही उसके परिवार में घुसपैठ कर चुकी हैं, उसकी मां और बहन आपकी चैट बडी (Chat Buddy) बन चुकी हैं, उसके पापा भी घर के सभी समारोहों में आपको बुलाते हैं तो यह संकेत है कि आपका रिश्ता अगले लेवल पर जाने के लिए तैयार है.


यह भी पढ़ें- कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं Child Like Man को डेट? जानिए क्या होते हैं इनके संकेत


समय की नहीं कोई परवाह
अगर आपका पार्टनर दिन के किसी भी समय और कैसी भी मदद के लिए तैयार रहता है तो जाहिर है कि वह आपसे बेहद प्यार करता है. आप उनसे हर बात शेयर करती हैं और वह आपकी हर बात दिल से सुनता है, वह हमेशा आपके साथ रहने के लिए कुछ न कुछ बहाने तलाश ही लेता है तो समझ जाइए कि वह आपके लिए वाकई सीरियस है.


वक्त बिताने के ढूंढे बहाने
आपका पार्टनर कितना भी बिजी क्यों न हो लेकिन आपके साथ बिताने के लिए समय निकाल ही लेता हो. इसके लिए वह अपनी कुछ मीटिंग्स तक कैंसिल कर देता है. बस किसी तरह आपके आस-पास रहना चाहता है तो आपको उसे समझने में जरा भी देर नहीं करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें- Life@20-30: हर उम्र के लोगों से होती हैं कुछ आम गलतियां, इस उम्र में मिलते हैं जिंदगी के खास सबक


पसंद-नापसंद का रखे ख्याल
वह आपकी पसंद-नापसंद का ख्याल रखता हो. आपके पसंदीदा स्टार की फिल्म का टिकट हो या फेवरिट रॉकस्टार के शो की बुकिंग, वह आपके कहने से पहले ही सब बुक कर लेता है. यहां तक कि आपके पसंदीदा राइटर की किताबें भी आपको गिफ्ट करता है तो फिर अब सोचना क्या है? उसके प्यार पर शक करने की तो कोई गुंजाइश ही नहीं है.


पब्लिक के बीच न हो संकोच
वह पब्लिक में आपका हाथ थामने से हिचकिचाता नहीं है. वह अपने दोस्तों से आपको बतौर अपनी गर्लफ्रेंड इंट्रोड्यूस करवाता है. सच तो यह है कि वह आपसे अपने कनेक्शन को गर्व से बताता है. ये आपके रिश्ते के लिए अच्छी खबर है.


यह भी पढ़ें- Love Tips: पहली डेट के इन इशारों से समझिए कि परवान चढ़ेगा आपका प्यार


दोस्ती भी हो अटूट
वह आपको अपना बेस्ट फ्रेंड मानता ही नहीं, बल्कि सचमुच इस तरह ट्रीट भी करता है. वह बेझिझक अपनी समस्याएं और चिंताएं आपसे शेयर करता है. अपने सबसे बड़े राज भी वह आपसे कहने में हिचकिचाता नहीं है तो समझ जाइए कि किसी भी सफल रिश्ते की नींव गहरी दोस्ती ही होती है.


लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें