बात अगर जवानी की यानी बीस से तीस साल के बीच की है तो इस उम्र में गलतियां होना सबसे आम है. यकीन मानिए, बीस से तीस की उम्र के बीच की गईं गलतियां आपको बहुत कुछ ऐसा सिखा जाती हैं, जिनसे कामयाबी हासिल करने में बहुत मदद मिलती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कहा जाता है कि जिंदगी में गलतियां करने से बचना चाहिए. यह बात सही भी है, लेकिन फिर भी इंसान हैं, गलतियां तो हो ही जाती हैं. अगर इंसान से सब कुछ सही होता रहे तो फिर इंसान क्या, वह भगवान न बन जाए. इंसान को तो कहा भी गया है गलतियों का पुतला. गलतियां करने में कुछ गलत नहीं है लेकिन उनसे सीख भी लेनी चाहिए.
लाइफ @20-30
बात अगर जवानी की यानी बीस से तीस साल के बीच की है तो इस उम्र में गलतियां होना सबसे आम है. यकीन मानिए, बीस से तीस की उम्र के बीच की गईं गलतियां आपको बहुत कुछ ऐसा सिखा जाती हैं, जो कामयाबी हासिल करने में बहुत मददगार साबित होती हैं.
यह भी पढ़ें- बच्चों को रात में जरूर सुनाएं कहानियां, होगा संपूर्ण विकास
अगर आप इस उम्र के बीच में हैं तो इन गलतियों के हो जाने पर घबराए नहीं. इनसे अच्छी सीख लें. ये गलतियां ही हैं जो आपको सही व गलत की पहचान कराती हैं. जानिए इस उम्र के लोगों से होने वाली आम गलतियां.
गलत इंसान से दिल लगाना
इस उम्र में लगभग हर इंसान प्यार के चक्कर में पड़ जाता है. किसी पर दिल आना कोई बड़ी बात नहीं है. इस उम्र में किया गया प्यार जरूरी नहीं है कि आपका सच्चा प्यार और लंबे समय तक साथ देने वाला प्यार हो. अगर वह प्यार सच्चा है और जिंदगी भर आपका साथ निभाने वाला है,
यह भी पढ़ें-
तब तो अच्छी बात है. हालांकि अगर ऐसा नहीं है तो भी कोई घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि यही वह समय है, जब इंसान सही व गलत और सच्चे प्यार की परख करना सीखता है.
यह भी पढ़ें- इन तरीकों से बच्चों में कराएं सही और गलत की पहचान
गलत जगह नौकरी करके पछताना
पच्चीस से तीस साल के बीच की उम्र ऐसी होती है, जब कोई भी लड़की या लड़का अपने करियर (Career) की शुरुआत करता है. इस शुरुआत में वह अपनी पहली नौकरी को लेकर बहुत उत्साहित होता है. लेकिन कई बार जरूरी नहीं कि इस समय आपकी वह नौकरी एक लंबे समय तक चलने वाली हो और आपकी सभी उम्मीदों पर खरी उतरती हो.
यह भी पढ़ें- नवरात्रि के 9 दिनों में लगाएं 9 अलग रंगों के मास्क
फ्रेशर होने के नाते अभी आपके लिए यह काम नया है और आप अभी एक नया एक्सपीरियंस ले रहे हैं. सही प्रोफेशन इसी उम्र में चुना जाता है. इसलिए जब तक आप एक गलत नौकरी नहीं करेंगे तो सही की पहचान कभी नहीं कर पाएंगे.
दोस्ती और रिश्ता तोड़ना
जवानी की उम्र बहुत ज्यादा पारखी नहीं होती है. बहुत धैर्य के साथ चलना इस उम्र में मुश्किल होता है. इस उम्र के लोग तुरंत डिसीजन लेने वाले होते हैं. इसलिए जहां उनको लगता है कि यह व्यक्ति उनके लिए परफेक्ट नहीं है या वह नेगेटिव एनर्जी दे रहा है तो वे तुरंत उससे रिश्ता तोड़ देते हैं. इस उम्र को बिंदास कहा जाता है.
यह भी पढे़ं- कोविड-19 से बचाव के लिए इन तरीकों से फोन को करें साफ
इस बिंदास उम्र में व्यक्ति पूरे आत्मविश्वास के साथ तुरंत डिसीजन ले लेता है. अगर कोई व्यक्ति उसके लिए नेगेटिव थिंकिंग रखता हो तो उससे भी रिश्ता तोड़ना बेहतर ही है. इस तरह से ही सच्ची दोस्ती व सच्चे रिश्तों के बारे में इस उम्र में सीखा जा सकता है.
भरपूर नींद लेना
जिंदगी जीने का नाम है और जिंदगी जिम्मेदारियों को निभाने का नाम भी है. 30 वर्ष तक की उम्र में आप जिम्मेदारियों से काफी हद तक मुक्त होते हैं. आप पर सिर्फ अपने करियर की जिम्मेदारी होती है. ऐसे में भरपूर नींद आप इसी समय ले सकते हैं. अगर इस समय आपने भरपूर नींद नहीं ली तो भविष्य में आप शांति से कितनी नींद ले पाएंगे, कुछ कहा नहीं जा सकता.
इसलिए आप खूब सोएं और रिलैक्स करें. इससे आपकी हेल्थ और माइंड, दोनों फ्रेश रहेंगे. साथ ही आपको एहसास होगा कि सोने के साथ-साथ काम पर भी ध्यान देना चाहिए.
खुद पर खुलकर पैसा खर्च करना
जैसा कि हमने अभी कहा कि तीस की उम्र के बाद आप पर जिम्मेदारियां बढ़ती ही चली जाती हैं. तो 30 के बाद खुद पर खुलकर खर्च करना या फिर अपने किसी नए एक्सपीरियंस या अपने एंटरटेनमेंट के लिए दिल खोलकर खर्च करना एक असंभव काम होगा. ऐसे में आप इसी उम्र में खुद पर खुलकर खर्च करिए, अपने शौक पूरे कीजिए.
यह भी पढे़ं- स्किन टोन के हिसाब से चुनें लिपस्टिक और आईशैडो
अपने नए एक्सपीरियंस का अनुभव लेने के लिए भरपूर पैसे खर्च कीजिए. इससे आपको दो फायदे होंगे- एक तो आप अपनी मनचाही बात पूरी कर पाएंगे, दूसरा आपको यह भी एहसास होगा कि आपने इतने पैसे सिर्फ अपने शौक के लिए खर्च कर दिए.
अपना जीवन खुशी से व्यतीत करें, जिंदगी में जिंदादिली बनाए रखें, अपनी गलतियों से सबक लेते रहें, जिससे जीवन में आगे कभी वह गलती फिर से न हो.
लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO