आज के समय में मोबाइल फोन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. ऑफिस का काम हो, दोस्तों से संपर्क करना हो या फिर मनोरंजन, हर जगह मोबाइल फोन का उपयोग किया जा रहा है. हालांकि, जितना यह डिवाइस हमारी लाइफस्टाइल को आसान बनाता है, उतना ही इसके ज्यादा इस्तेमाल से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है,


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोबाइल फोन का लगातार और अनियमित इस्तेमाल कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा सकता है, जिनमें से कुछ बेहद खतरनाक हो सकती हैं.


कैंसर का खतरा
मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन को लेकर कई अध्ययन हुए हैं. कुछ रिसर्च में यह दावा किया गया है कि मोबाइल से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स दिमाग पर बुरा असर डाल सकती हैं और लंबे समय तक इन वेव्स के संपर्क में रहने से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर का खतरा बढ़ सकता है. हालांकि, यह तथ्य अभी पूरी तरह से साबित नहीं हुआ है, लेकिन यह जोखिम जरूर बना हुआ है.


नींद की समस्या
मोबाइल का अत्यधिक उपयोग खासकर रात में आपकी नींद पर बुरा असर डाल सकता है. मोबाइल की स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट आपके दिमाग को जगाए रखती है, जिससे आपको नींद आने में दिक्कत होती है. लंबे समय तक मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल अनिद्रा, मानसिक थकान और डिप्रेशन का कारण बन सकता है.


आंखों की रोशनी कमजोर होना
मोबाइल स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने से आंखों पर दबाव बढ़ता है, जिससे आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है. मोबाइल स्क्रीन से निकलने वाली हानिकारक ब्लू लाइट आंखों की रेटिना को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे समय के साथ दृष्टि धुंधली हो सकती है.


मेंटल हेल्थ पर असर
लगातार मोबाइल पर व्यस्त रहना मानसिक तनाव और चिंता का कारण बन सकता है. सोशल मीडिया का अत्यधिक इस्तेमाल आपके मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है और आपको अवसाद जैसी गंभीर मानसिक बीमारियों का शिकार बना सकता है.


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.