गुलाब की पंखुड़ियों से घर पर बनाएं लिप बाम, होंठों पर आएगा नेचुरल पिंक कलर
Advertisement
trendingNow12460724

गुलाब की पंखुड़ियों से घर पर बनाएं लिप बाम, होंठों पर आएगा नेचुरल पिंक कलर

Best Lip Balm: गुलाब की पंखुड़ियों से लिप बाम को बनाना न केवल सरल है, बल्कि यह आपकी स्किन केयर रूटीन का एक शानदार हिस्सा भी बन सकता है. इसकी मदद से आप ठंड के मौसम में भी अपने लिप्स को मुलायम रख सकते हैं.

गुलाब की पंखुड़ियों से घर पर बनाएं लिप बाम, होंठों पर आएगा नेचुरल पिंक कलर

खूबसूरत और स्वस्थ होंठ हर किसी की चाहत होती है. लेकिन सिगरेट और गर्म चीजों को ज्यादा खाने-पीने से होंठों का बेरंग और रूखा होना आज के समय में एक बड़ी मुसीबत बन गया है. हालांकि  बाजार में कई लिप बाम उपलब्ध हैं जो लिप्स को नेचुरल पिंक बनाने का दावा करते हैं. लेकिन इसमें केमिकल्स हो सकते हैं, जो लंबे समय तक इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं होता है. ऐसे में, घर पर बने गुलाब की पंखुड़ियों का लिप बाम एक बेहतरीन विकल्प है. यहां आप इसे बनाने का तरीका जान सकते हैं.

जुटाएं ये सामान

गुलाब की पंखुड़ियां - 1/2 कप (सुखाई हुई या ताजा)
कोको बटर - 2 चम्मच
शिया बटर - 2 चम्मच
शहद - 1 चम्मच (स्वाभाविक चमक के लिए)
पानी - 1/2 कप
अरोमाथेरेपी ऑयल- (जैसे लैवेंडर या पुदीना) 

बनाने की विधि

स्टेप-1 

एक छोटे बर्तन में 1/2 कप पानी डालें.
इसमें 1/2 कप गुलाब की पंखुड़ियां डालें.
इसे मध्यम आंच पर उबालें और 10-15 मिनट तक पकने दें, ताकि गुलाब की सुगंध और गुण पानी में समा जाएं.
इसे छानकर एक बर्तन में रखें.

इसे भी पढ़ें- पतले होठ भी दिखेंगे उभरे हुए और मोटे, लिपस्टिक लगाते समय ध्यान रखें ये बातें

 

स्टेप- 2 

एक बर्तन में कोको बटर, शिया बटर, और बीज वैक्स डालें.
इसे धीमी आंच पर पिघलाएं, ताकि सभी सामग्रियां अच्छे से मिल जाएं.
जब मिश्रण पिघल जाए, तो इसमें गुलाब का अर्क और शहद डालकर मिला लें.

स्टेप-3 

जब मिश्रण हल्का गर्म हो, तो इसमें अरोमाथेरेपी ऑयल डालें.
इसे अच्छे से मिलाने के बाद, इसे छोटे टिन या लिप बाम कंटेनर में डालें.
इसे ठंडा होने दें, ताकि यह सेट हो जाए.

लिप बाम लगाने के फायदे

गुलाब की पंखुड़ियों का लिप बाम आपके होंठों को न केवल नर्म बनाता है, बल्कि इसमें मौजूद प्राकृतिक तत्व उन्हें हाइड्रेट भी करते हैं. गुलाब की पंखुड़ियां होंठों को गुलाबी और चमकदार बनाने में मदद करती हैं. कोको बटर और शिया बटर होठों की नमी को बनाए रखने में सहायक होते हैं. और शहद नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है और होंठों को नरम बनाता है.

इसे भी पढ़ें- फेस वॉश से पहले रोज करें चेहरे पर नारियल तेल से मसाज, मिलेंगे ये फायदे

 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

 

Trending news