कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कोविशील्ड वैक्सीन का बड़े पैमाने पर उत्पादन करके दुनिया में चर्चित हो चुके सीरम इंस्टिटयूट के CEO अदार पूनावाला से तो आप सब परिचित ही होंगे. अब उनकी पत्नी नताशा पूनावाला (Natasha Poonawala) भीं आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं.
सहयोगी वेबसाइट DNA के मुताबिक नताशा पूनावाला, एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, STRIVE वेंचर के संस्थापक James G Boulter बीते शनिवार को विंबलडन मैच देखने के लिए लंदन गए हुए थे. वहां पर उन्होंने Ashleigh Barty और Karolina Pliskova वुमन सिंगल का फाइनल मैच देखा.
विंबलडन मैच के फाइनल के बाद नताशा पूनावाला और प्रियंका चोपड़ा ने साथ में फोटो खिंचवाया. जिसे बाद में प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस फोटो में नताशा पूनावाला Gucci आउटफिट ब्रांड की पूरी आस्तीन की सफेद फूलों की ड्रेस पहने हुए थीं. साथ ही स्टाइलिश सनग्लास लगा रखा था. उनका यह स्टाइलिश लुक जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
जिस बात ने लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. वह नताशा (Natasha Poonawala) के हाथ में मौजूद नीले रंग का छोटा सा बैग था. यह बैग Hermes Collection की ओर से बनाए जा रहे सीमित एडिशन The Birkin Faubourg का हिस्सा था. देश-दुनिया के अधिकतर सेलेब्रिटीज इस तरह के बैग रखती हैं और मौका मिलने पर उन्हें लोगों के सामने पेश करती हैं.
जानकारी के मुताबिक नताशा (Natasha Poonawala) के हाथ में मौजूद वह बैग कोई साधारण पर्स नहीं था बल्कि दुनिया के सबसे महंगे हैंडबैग में से एक था. रिपोर्ट के मुताबिक Hermes कंपनी इस सीमित एडिशन के बैग 82 से 97 लाख रुपये के बीच में बेच रही है. यानी आप नताशा के बैग की औसत कीमत करीब 90 लाख रुपये मान सकते हैं.
नताशा (Natasha Poonawala) के हाथ में पकड़े बैग की लंबाई 20 सेंटीमीटर है. इसका निर्माण कीमती, दानेदार और चिकने चमड़े व धातु के हिस्सों का उपयोग करते हुए किया गया है. इसकी खास डिजाइनिंग इसे महंगा और बेशकीमती बना देती है. नताशा पूनावाला के फिल्म उद्योग में कई दोस्त हैं. वे अक्सर करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ मस्ती करती नजर आती हैं. (सभी फोटो नताशा के इंस्टाग्राम से साभार)
ट्रेन्डिंग फोटोज़