Advertisement
trendingPhotos818143
photoDetails1hindi

Online Dating: Partner ढूंढते समय इन बातों का हमेशा रखें ध्यान, नहीं होगा Fraud

मैट्रिमोनियल और डेटिंग साइट्स (Matrimonial and Dating Sites) पर आए दिन धोखाधड़ी की खबरें सामने आती रहती हैं. अगर आप भी ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating) करते हैं तो जानिए कुछ ऐसी बातें, जिनका ध्यान हमेशा रखना चाहिए.

पर्सनल डिटेल्स न करें शेयर

1/5
पर्सनल डिटेल्स न करें शेयर

कभी भी ऑनलाइन पार्टनर (Online Partner) ढूंढते समय या ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating) के दौरान किसी को भी पर्सनल चीजों के बारे में न बताएं. कुछ लोग सामने वाले शख्स से बहुत जल्दी इंप्रेस होकर उसके साथ घर और फोन नंबर शेयर कर लेते हैं. ऐसा करके आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. रिश्ते में आने से पहले ऐसी गलती (Relationship Mistakes) बिल्कुल न करें.

यह भी पढ़ें- सेक्स करने से पहले जरूर जान लें इसके Side Effects, होगा सुखद एहसास

किसी अनजान के साथ फोटो न करें शेयर

2/5
किसी अनजान के साथ फोटो न करें शेयर

अक्सर देखा जाता है कि कुछ लड़कियां ऑनलाइन चैटिंग (Online Chatting) करते हुए अपनी हॉट और पर्सनल तस्वीरें (Hot and Personal Pictures) शेयर कर देती हैं. ध्यान रखिए कि वह व्यक्ति इन तस्वीरों का मिसयूज (Misuse) भी कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो आपके लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं.

पब्लिक प्लेस पर करें शुरुआती मुलाकातें

3/5
पब्लिक प्लेस पर करें शुरुआती मुलाकातें

ऑनलाइन (Online) मिले व्यक्ति पर तुरंत भरोसा (Believe) नहीं करना चाहिए. डेटिंग साइट (Dating Site) पर मिले शख्स से हमेशा पब्लिक प्लेस (Public Place) में ही मिलें और अपने साथ किसी मित्र को लेकर जाएं. ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating) में आप कितने भी अनुभवी क्यों न हों, इस बात को कभी न भूलें.

सोच-समझकर लें फैसला

4/5
सोच-समझकर लें फैसला

अगर आप मैट्रिमोनियल और डेटिंग साइट (Matrimonial and Dating Sites) से जीवनसाथी (Life Partner) चुन रहे हैं तो फैसला सोच-समझकर लें. इन साइट्स पर कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो झूठी तस्वीरों और डिटेल्स से लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं और बाद में उनकी जिंदगी नर्क बना देते हैं. इसलिए ऐसे फ्रॉड लोगों (Fraud People) से सावधान रहें.

बैंक डिटेल्स न करें शेयर

5/5
बैंक डिटेल्स न करें शेयर

मैट्रिमोनियल और डेटिंग साइट्स (Matrimonial and Dating Sites) का इस्तेमाल करते हुए किसी को भी अपने बैंक अकाउंट (Bank Account), डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स (Credit Card Details) न दें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़