दीपावली जगमग करते दीपों का त्योहार है. इस अवसर पर घर को खूब सजाया-संवारा जाता है. रंग-बिरंगे दीयों और मोमबत्तियों से सजा पूरा घर एक दुल्हन की तरह नजर आता है. माना जाता है कि रोशनी से नहाया घर और जगमग करते दीपक देवी महालक्ष्मी को आमंत्रित करते हैं.
मोर के डिजाइन में बनी रंग-बिरंगी रंगोली घर में बेहद आकर्षक लगती है. एक बड़ा सा मोर कई रंगों से बनाकर दीयों से सजा दिया जाता है. मोर के पंखों को सजाने के लिए इसमें मोतियों या स्टोन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.
जैसा कि उसके नाम से ही आपको पता चल रहा है कि यह बॉर्डर यानी दरवाजों के किनारे पर बनाई जाती है. जगह की कमी होने पर यह रंगोली बनाई जाती है या फिर आप घर के दरवाजों को सजाने के लिए रंगोली को बना सकते हैं. एक बॉर्डर की तरह दरवाजे के आसपास इस रंगोली को बनाइए और उस पर छोटे-छोटे दीपक सजा दीजिए. यह रंगोली पूरे घर को त्योहार के वातावरण से भर देती है.
यह भी एक अलग तरह की रंगोली होती है. इसमें रंगीन चावलों का प्रयोग किया जाता है. इसके लिए चावल को रंग में मिलाकर इन्हें रंगीन करना होता है. जब चावल रंग जाएं, तब इनका रंगोली बनाने में इस्तेमाल करें. रंगीन चावलों से सजी ये रंगोली बहुत सुंदर लगती है.
अगर आपको एक बहुत ही खास रंगोली बनानी है और घर आने वाले हर मेहमान को उसकी ओर आकर्षित करना है तो इसके लिए आप अपनी रंगोली को मोतियों और स्टोन से सजाइए. इस तरह की रंगोली बनाने के लिए आप सबसे पहले पैटर्न बनाएं. फिर उसमें अच्छे से रंग भरें. अब इस रंगोली को मोतियों और रंग-बिरंगे स्टोन से सजा दें. यह रंगोली बहुत ही आकर्षक लगती है.
ज्योमेट्रिक डिजाइन में बनी रंगोली को बनाने में थोड़ा समय लगता है. इसमें रेखाओं और ज्योमेट्रिक डिजाइन से रंगोली बनाई जाती है. एक चॉक से अच्छा सा डिजाइन बनाकर उसमें आप अच्छे कलर कॉम्बिनेशन में रंग भरिए और छोटे-छोटे दीपक प्रज्वलित करें. यह डिजाइन बहुत सुंदर लगता है.
रंगोली का अच्छा सा डिजाइन बना कर इसको रंग-बिरंगे, खूबसूरत फूलों की पत्तियों से भर दें. यह रंगोली बहुत ही खूबसूरत लगती है और इसको बनाने में काफी कम समय लगता है. इसके बीचों बीच एक सुंदर सा दीया जला दें. यह घर की शोभा बढ़ाएगा.
कई बार रंगोली को खास बनाने के लिए उसमें देवी व देवताओं की तस्वीर भी बना दी जाती है. आमतौर पर इस दिन गणेश जी की तस्वीर आप बना सकते हैं. इसको बनाने के लिए आप पहले चॉक से डिजाइन बना लें. फिर उसमें अपने मनपसंद रंग भर लें. रंगों के लिए आप आटा, हल्दी या फूलों आदि का प्रयोग कर सकते हैं. वैसे आज-कल मार्केट में रंगों की काफी वैरायटी भी आसानी से मिल जाती है.
.
रंगोली को दीपावली के अलावा भी कई अन्य खास अवसरों और त्योहारों पर बनाया जाता है. एक पारंपरिक रंगोली के तौर पर चावल के आटे और सफेद चॉक के पाउडर से रंगोली बनाई जाती है. इनसे आप मनचाहे डिजाइन बना सकते हैं. फिर इसके चारों ओर और बीच में दीए जला सकते हैं. सफेद रंगों की रंगोली और इस पर जगमगाते मिट्टी के दीए बेहद खूबसूरत नजर आते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़