Advertisement
trendingPhotos2101525
photoDetails1hindi

Overthinking: ओवरथिंकिंग से छुड़वाना चाहते हैं पीछा? ये 5 उपाय आने वाले हैं आपके बड़े काम

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने काम में काफी ज्यादा बिजी हैं. काम की इतनी ज्यादा टेंशन ले लेते हैं कि वो काफी ज्यादा तनाव में आ जाते हैं. अपने किसी भी फैसले को एक से ज्यादा बार सोच लेते हैं. ओवरथिंकिंग बेहद ही गंभीर समस्या है. बहुत ज्यादा चीजों को सोचने से रातों की नींद तक हराम हो जाती है. ऐसी स्थिती हर किसी के साथ कभी न कभी तो होती ही रहती है. काफी सारी बातों को अपने दिमाग में ही रख लेते हैं. आज आपको बताते हैं ओवरथिंकिंग से आप कैसे बच सकते हैं.

मेडिटेट

1/5
मेडिटेट

ओवरथिंकिंग दिमाग तक को खोखला कर देती है. कुछ ज्यादा ही सोचते-सोचते इंसान काफी चीजें ऐसी भी सोच लेता है, जो चीजें कभी हुई भी नहीं होती है. इससे दिमाग आपको पूरी तरह उलझा कर रख देता है. इससे बचने के लिए आपको रोजाना मेडिटेट करना शुरू करना चाहिए. इसको रोज करने से आपका दिमाग काफी हद तक शांत रहता है. मन की घबराहट को दूर करने का इससे अच्छा तरीका ही नहीं है.

 

ज्यादा सोचना

2/5
ज्यादा सोचना

ओवर थिंकिंग काफी लोगों को बहुत दूर की सोच तक ले जाती है. ये स्थिति धीरे-धीरे खतरनाक होने लग जाती है. छोटी-छोटी समस्या को लेकर भी काफी ज्यादा सोचने लग जाते हैं. जो भी आप सोच रहें हैं, पहले तो उसको आपको देखना चाहिए, कि जो सोच रहा हैं वो हमारी जिंदगी पर क्या असर डालती है भी या नहीं. अगर वो बेवजह की बातें हैं और आप ये सोच रहे हैं, तो आपको इसको सोचना बिल्कुल बंद कर देना चाहिए.

 

जिम्मेदार

3/5
जिम्मेदार

काफी लोग छोटी-छोटी बातों को काफी ज्यादा सोचने लगते हैं और कहीं न कहीं आपके दिमाग पर भी इसका असर पड़ता ही है. आपको हमेशा अपने आप से प्यार करना चाहिए. किसी भी गलती है लिए खुद को जिम्मेदार नहीं समझना नहीं. अगर आपसे कुछ हो भी गया है तो आपको उसके बारे में भी इतना ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. हमेशा अपने आप को समय देना चाहिए और खुद के बारे में आपको सोचना चाहिए.

परिस्थितियां को समझना

4/5
परिस्थितियां को समझना

कई बार ऐसा होता है कि हमें जिस भी चीज से डर लगता है हम उस चीज को लेकर काफी ज्यादा ही सोचने लगते हैं, हमें ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. आपको जैसी भी परिस्थितियां क्यों न हो आपको उसका अच्छे से सामना करना चाहिए. आपको कुछ समय अकेले रहकर अपने लिए सोचना चाहिए. जब तक खुद को समय या खुद के लिए नहीं सोचते जब तक आप ओवर थिंकिंग से नहीं बच सकते हैं.

 

दोस्तों या परिवार से बात

5/5
दोस्तों या परिवार से बात

अपने दोस्तों या परिवार से बात करके आप अपने मन को काफी ज्यादा शांत कर सकते हैं. ऐसे में आप काफी ज्यादा सोचने से भी बच सकते हैं. आप अपने विचार साझा कर सकते हैं. अपने करीबी से आपको खुलकर बात करनी चाहिए. अपने करीबी लोगों के साथ समय बीताकर आपको बहुत ही अच्छा महसूस होगा और आपको पॉजिटिव एनर्जी मिलेगी ज्यादा सोचने से भी आफ बच सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़