एलोवेरा से स्किन और बालों को होने वाले फायदे से तो सभी परिचित हैं लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि यह पौधा अशुद्ध हवा को शुद्ध भी करता है. इस पौधे को रोजाना पानी देना चाहिए और ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां से इस पर सीधी धूप न पड़े.
हवा से जहरीले पदार्थों को हटाने के लिए सबसे अच्छा इनडोर प्लांट है स्पाइडर प्लांट. इसे ऐसी जगह पर रखा जा सकता है, जहां सूर्य की रोशनी कम आती है और इसे बार-बार पानी देने की भी जरूरत नहीं होती है. यह हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड को भी खत्म करता है.
इस पौधे के कई औषधीय लाभ हैं. इसकी भीनी भीनी खुशबू थैरेपी की तरह काम करती है और सिरदर्द को दूर करती है. यह कीड़ों को भगाता है और हवा को साफ करता है. इसके अलावा इसका खूबसूरत बैंगनी रंग घर की सजावट में चार चांद लगाता है.
यह पौधा एयर प्यूरीफायर (Air purifier Plant) के तौर पर काम करना है और हवा से जहरीले कणों और रसायनों को अवशोषित कर लेता है. लिहाजा प्रदूषण वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को यह पौधा जरूर लगाना चाहिए. यह पौधा कम रोशनी में पनपता है और इसे मेंटेन करना बहुत आसान है.
यह प्लांट याददाश्त बढ़ाता है और एयर फ्रेशनर (Air Freshener) के रूप में काम करता है. इस पौधे को स्टडी रूम में रखना बहुत लाभ देगा. सर्दियों में इसे बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है लेकिन गर्मी के मौसम में इस पौधे का ख्याल रखना पड़ता है.
यदि आप काफी ट्रैवल करते हैं या बार-बार पानी देना आपके लिए संभव नहीं है तो रबर प्लांट आपके लिए परफेक्ट इनडोर प्लांट है. यह पौधा बहुत आसानी से मैनेज किया जा सकता है. यह 6 से 8 फीट तक बड़ा होता है और इसमें पराग के कण नहीं बनते हैं इसलिए इससे किसी तरह की एलर्जी होने की कोई संभावना नहीं है. यह आसपास के माहौल से कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड हटाता है.
अपने नाम के मुताबिक पीस लिली माहौल में शांति का अहसास देता है. इसके सुगंधित फूल ऑफिस से थक कर लौटने के बाद रिलेक्स होने में मदद करेंगे. यह बेंजीन और फॉर्मलाडेहाइड जैसे दूषित पदार्थों को हटाकर घर की हवा को भी साफ करता है.
हरी-भरी पत्तियों के कारण यह प्लांट देखने में बहुत सुंदर होता है. यह अच्छा एयर प्यूरीफायर भी है. यह विषाक्त पदार्थों से छुटकारा दिलाता है और हवा में नमी का स्तर मेंटेन रखता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़