नई दिल्ली: आज-कल की व्यस्त लाइफस्टाइल (Lifestyle) में फ्लर्ट (Flirt) करना भी आसान काम नहीं रह गया है. फ्लर्टिंग (Flirting) का सीधा मतलब है किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए की गईं अलग-अलग चीजें. किसी को देखकर मुस्कुराना, नजरों के इशारे, बातों में एक खास लहजा और स्पेशल फील करवाने वाले मैसेज फ्लर्टिंग के कुछ आम तरीके (Flirting Tips) माने जाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर ऑफिस या कोचिंग सेंटर में आपका कोई क्रश (Crush) है और आप चाहते हैं कि वह भी आपमें इंट्रेस्ट ले तो रिश्ते (Relationship) की शुरुआत के लिए ये तरीके आजमा सकते हैं.


इन तरीकों से जल्दी अट्रैक्ट होगा क्रश


क्रश (Crush) यानी कि वो शख्स, जिसे हम पसंद करते हैं. उस तक अपने दिल की बात पहुंचाना आसान नहीं होता है. कई बार एक छोटी सी गलती भी रिश्ते (Relationship) को शुरुआत में ही खत्म कर सकती है. जानिए कुछ सबसे आम और आसान तरीके, जिनसे क्रश का ध्यान खींचने में मदद मिल सकती है.


यह भी पढ़ें- Relationship Tips: लड़ाई के बाद भी Partner से न कहें ऐसी बातें, बढ़ जाएगी आपसी दरार


कॉन्फिडेंस से आसान होगी राह


काम कोई भी हो, उसमें आपका कॉन्फिडेंट (Confident) होना बहुत जरूरी है. अगर आप किसी के साथ फ्लर्ट (Flirt) कर रहे हैं तो अपना कॉन्फिडेंस (Confidence) लेवल टॉप पर रखें. अगर आप कॉन्फिडेंट होकर फ्लर्ट करेंगे तो क्रश की नजरें आप पर जरूर पड़ेंगी.


उनकी लाइफ में बढ़ाइए दिलचस्पी


बातचीत के दौरान क्रश (Crush) से उनकी पसंद-नापसंद और फैमिली के बारे में पूछें. इससे उन्हें समझ में आएगा कि आप उनमें दिलचस्पी ले रहे हैं. छुट्टी वाले दिन उनके हाल-चाल पूछें और उनसे बातें करने के बहाने ढूंढते रहें.


यह भी पढ़ें- दिल टूटने के बाद गाने सुनकर भी आते हैं आंसू, जानिए इसकी वजह


एक स्माइल भी है काफी


आप दोनों जब भी आमने-सामने आएं तो क्रश (Crush) की तरफ मुस्कुराकर जरूर देखें. उन्हें हेलो बोलें और महसूस कराएं कि वो आपको अच्छे लगते हैं. धीरे-धीरे क्रश को भी आपकी मुस्कुराहट और हेलो की आदत पड़ने लग जाएगी.


कपड़ों की तारीफ से छिड़ेंगे सुर


लड़की हो या लड़का, अपने ड्रेसिंग स्टाइल (Dressing Style) की तारीफ सुनना सभी को बहुत पसंद होता है. आप भी आते-जाते उनकी ड्रेस, शर्ट, एक्सेसरीज (Accessories), लुक आदि पर कॉम्प्लिमेंट (Compliment) देना न भूलें.


नजरअंदाज करना भी है जरूरी


क्रश का ध्यान वाकई में आकर्षित करना है तो उन्हें नजरअंदाज (Ignore) करने में संकोच न करें. अगर आप हर समय आगे बढ़कर उनसे बातचीत करेंगे तो उन्हें आपके न होने का अहसास समझ में नहीं आएगा. क्रश को अपनी एब्सेंस (Absence) महसूस होने दें. इससे आपको भी समझ में आ जाएगा कि आपकी अब तक की पहल कितनी काम आई है.


लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें