बालों को धोने और साफ रखने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल तो आम है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ड्राई शैम्पू भी एक बेहतरीन उपाय हो सकता है? खासकर जब समय कम हो या आपको बालों में ताजगी और वॉल्यूम की जरूरत हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बॉलीवुड के मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट अमित ठाकुर, जो कई सेलिब्रिटीज जैसे कैटरीना कैफ और नीता अंबानी के बालों को स्टाइल कर चुके हैं, ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक आसान DIY ड्राई शैम्पू बनाने का तरीका शेयर किया है. यहां आप इसे डिटेल में जान सकते हैं-


(फोटो क्रेडिट- Instagram/@amitthakur_hair)


DIY ड्राई शैम्पू बनाने की विधि

अमित ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि यह ड्राई शैम्पू मुख्य रूप से अरारोट पाउडर से बनाया जाता है. अरारोट पाउडर बालों में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को सोखने में मदद करता है, जिससे बाल ताजे और साफ दिखते हैं. इसके अलावा, यह पाउडर बालों में वॉल्यूम भी जोड़ता है क्योंकि यह बालों के रेशों को आपस में अलग करके उन्हें अधिक फुल और घना बनाता है. 


सामग्री
- अरारोट पाउडर  
- एक छोटा बोतल  
- एक चाय की थैली  
- सूखी गुलाब की पत्तियां या लैवेंडर  


विधि  
इस DIY ड्राई शैम्पू को बनाने के लिए सबसे पहले एक बोतल में अरारोट पाउडर डालें. फिर, खुशबू के लिए सूखी गुलाब की पत्तियां या लैवेंडर की पत्तियों को एक चाय की थैली में डालकर बोतल में डालें. अब आपका ड्राई शैम्पू तैयार है. इस शैम्पू को बालों में लगाकर आप ताजगी और वॉल्यूम दोनों पा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- क्या शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाना जरूरी है? नहीं पता तो जान लें बालों की खूबसूरती का ये राज


 


ड्राई शैम्पू का सही उपयोग

- ड्राई शैम्पू को स्कैल्प के पास बहुत करीब से न लगाएं. इससे बालों में सफेद धब्बे रह सकते हैं.
- ड्राई शैम्पू को लगाने से पहले बोतल को अच्छे से हिलाना जरूरी है ताकि पाउडर समान रूप से बालों में लगे.  
- शैम्पू को बालों में लगाने के बाद अच्छे से मालिश करें और इसे कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें ताकि यह एक्स्ट्रा तेल सोख सके.  
- शैम्पू के बाद बालों में जो सफेद पाउडर रह सकता है, उसे हटाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें. इससे बालों में चमक भी आएगी और सफेद धब्बे भी खत्म हो जाएंगे.


ड्राई शैम्पू के इस्तेमाल से बचने वाली गलतियां

अमित ठाकुर ने बताया कि ड्राई शैम्पू का उपयोग करने में कुछ सामान्य गलतियां हो सकती हैं, जैसे कि इसे स्कैल्प के बहुत पास से स्प्रे करना या इसे बार-बार इस्तेमाल करना. ड्राई शैम्पू केवल तब इस्तेमाल करें जब बाल ज्यादा ऑयली महसूस हो और जब आपको समय की कमी हो.

इसे भी पढ़ें- Oily Hair से छुटकारा पाने के लिए शैंपू करने की जरूरत नहीं, इन आसान नुस्खों से ही लहलहाने लगेंगे बाल


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.