मेयोनीज आज कल बच्चो से लेकर बड़े सभी को पसंद होती है. मोमोस, पिज्जा से लेकर बर्गर साथ खाए जाने वाला ये चीज काफी हानिकारक हैं. अगर आप मेयोनीज खाना पसंद हैं, तो मेयोनीज से होने वाले नुकसानों के बारे में जान लें, क्योंकि जिस तरह फास्ट फूड आपकी बॉडी को डिस्बैलेंस कर देता है.