Golden Hour यानी दुर्घटना के बाद पेशेंट की ज़िंदगी का वो एक घंटा जिसमें इलाज मिलना बेहद ज़रूरी होता है , उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एयर एंबुलेंस की जरूरत की सबसे पहली वजह सड़क हादसे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों से अस्पताल काफी दूर होते हैं इसीलिए उत्तराखंड में Helicopter Emergency Medical Services की शुरुवात की गई है , जानिए कैसे पहाड़ी क्षेत्रों में हेली एम्बुलेंस से लोगों की जान बचाई जा रही है। Special Thanks to AIIMS Rishikesh