Vipassana Benefits: 10 दिनों के विपश्यना पर क्यों गए हैं सीएम केजरीवाल? फायदे जानेंगे तो आप भी करेंगे ये मेडिटेशन
Vipassana Ke Fayde: विपश्यना मेडिटेशन इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस ध्यान विधि में हैं. आइए जानते हैं कि इसके क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.
Why CM Arvind Kejriwal Went To Vipassana Meditation: शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी का समन मिला है. वो 19 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विपश्यना में हैं, ये एक मेडिटेशन का तरीका है जिसका मकसद मन को शांत करना और सेल्फ रिएलाइजेशन को हासिल करना है. केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि इस ध्यान विधि के दौरान सीएम को डिस्टर्ब करना सही नहीं है. आइए इस मेडिटेशन प्रॉसेस के बारे में डिटेल से जानते हैं.
सौरभ भारद्वाज ने किया ट्वीट
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर कहा, 'हर कोई इस बात से वाकिफ है कि माननीय सीएम अरविंद केजरीवाल विपश्यना में हैं. ईडी अच्छी तरह से बात जानती है कि 10 दिनों के मेडिटेशन के दौरान बिना किसी कम्यूनिकेशन के उन्हें समन नहीं भेजा जा सकता है. ये समन लीगल प्रॉसेस से ज्यादा केंद्र सरकार का राजनीतिक दिखावा लगता है.'
विपश्यना के फायदे
विपश्यना में रहने के कई फायदे हैं. ये टेंशन और स्ट्रेस को घटाने में मदद करता है, साथ ही खुद के बारे में ज्ञान हासिल करने में मदद करता है. साथ ही ये आत्म-स्वीकृति, दया और करुणा की भावनाओं को जगाता है. इसके जरिए आप लाइफ को लेकर ज्यादा पॉजिटिव होते हैं और जीवन में आत्म संतोष भी आता है.
1. तनाव और चिंता होगी दूर
विपश्यना के दौरान जब इंसान मेडिटेशन करता है तब स्ट्रेस हार्मोन का लेवल कम होने लगता है, इससे मन को शांति और चिंता से मुक्ति मिलने लगते है. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि ये मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा है.
2. सेल्फ नॉलेज और सेल्फ एसेप्टेंस
विपश्यना करने से आप को खुद के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल होती है. आप अपनी भावनाओं, बिहेवियर को और गहराई से समझ पाते हैं. इससे सेल्फ एसेप्टेंस बढ़ता है, यानी आप जैसे भी हैं, खुद को स्वीकारना सीख जाते हैं.
3. दूसरे के दुख को महसूस करना
जिंदगी जीने का एक तरीका ये भी है कि आप दूसरे की पीड़ा को महसूस करें, इस काम में विपश्यना मेडिटेशन काफी मदद करता है. इससे लोग ज्यादा दयालु बन सकते हैं.
4. लाइफ में पॉजिटिविटी
आपने ये महसूस किया होगा कि जो लोग लाइफ को लेकर पॉजिटिव रहते हैं उनको बीमारियों और दुख का कम सामना करना पड़ता है. इससे आप लाइफ गोल को लेकर सकारात्मक सोच रखते हैं और इसे अचीव करने की कोशिश करते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.