नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया. जिस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 'बीजेपी का संकल्प पत्र सबका साथ-सबका विकास की बात करता है, जबकि वहीं कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है कि कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ है. जितने भी दल हैं, सभी के सभी कांग्रेस के चट्टे-बट्टे हैं. वे सभी दल कांग्रेस के देशद्रोह के साथ हैं. कश्मीर की 370 को लेकर, कॉमन सिविल कोड को लेकर या अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर हम संविधान के दायरे में रहकर काम करेंगे. बीजेपी ने सुशासन, विकास का एजेंडा और सबका साथ-सबका विकास की गारंटी ली है, तो हम लोग आज इसके साथ जुड़े हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी वायनाड से लड़ रहे हैं चुनाव, माओवादियों ने किया चुनाव बहिष्‍कार का एलान


उन्होंने आगे कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी सुरक्षा को लेकर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं करेगी. अगर कोई बहन-बेटी से दुस्साहस करेगा तो रावण और कंश की तरह दुर्गति होगी. यह तो तय है कि देश रहेगा तभी राजनीति रहेगी. 2019 की शुरुआत यहां से होगी. प्रदेश में जातिवादी, परिवारवादी और तुष्टीकरण खत्म हो, यही भाजपा को पसंद है. आपने भाजपा का पांच साल देखा होगा, विद्युत कनेक्शन देने की गारंटी भाजपा ने दी है. किसान भाईयों को प्रधानमंत्री किसान निधि का धन मिल गया है. जो पहले कभी नहीं हुआ, आज भाजपा की सरकार में सब हुआ है. क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है.'


VIDEO: फारूक अब्दुल्ला के विवादित बोल, 'देखता हूं कौन 370 हटाता है'


वहीं सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि 'सपा, कांग्रेस और बसपा ने हमेशा जाति और क्षेत्र के नाम पर राजनीति की, जो भी दिया इसी नाम पर दिया. विकास और सुरक्षा इनके एजेंडे में कभी नहीं था, केवल परिवारवाद ही इनकी प्राथमिकता रही. कांग्रेस, बसपा और सपा इन सभी ने देश का चीर हरण किया है. 2014 की तरह बसपा एक बार फिर अंडा लेकर आएगी. मोदी जी प्रधानमंत्री इसलिए बने क्योंकि कुंवर भारतेंदु सांसद बने. जनाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए भाजपा जरूरी थी.'


सज्जन कुमार की जमानत का CBI ने किया विरोध, SC ने बाकी मुकदमों का मांगा ब्यौरा


उन्होंने आगे कहा कि 'बापू से पूछा गया था कि कांग्रेस का क्या किया जाए, तो बापू ने कहा था कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए. अब इसकी जरूरत नही है, यही काम राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कर रहे हैं. इसलिए मैं राहुल गांधी को धन्यवाद देता हूं. वयनाड की रैली में चांद सितारा वाला झंडा था. वहीं 543 में से जो 38 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं वो प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. इससे लगता है कि उनको अंक गड़ित ही नही आती. मुझे तो डर लगता है कि कहीं राहुल गांधी किसी सभा मे घोषित न कर दें की हम कश्मीर के पत्थरबाजों को भत्ता देंगे.'