सज्जन कुमार की जमानत का CBI ने किया विरोध, SC ने बाकी मुकदमों का मांगा ब्यौरा
Advertisement
trendingNow1514105

सज्जन कुमार की जमानत का CBI ने किया विरोध, SC ने बाकी मुकदमों का मांगा ब्यौरा

जस्टिस एस ए बोबडे और जस्टिस अब्दुल नजीर की पीठ ने सीबीआई से बाकी मुकदमों का ब्यौरा मांगा है.

कांग्रेस नेता सज्जन कुमार. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: 1984 सिख दंगा मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे सज्जन कुमार की ज़मानत का सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में विरोध किया है. सीबीआई ने कहा है कि सज्जन कुमार के खिलाफ अपराध साबित हो चुके हैं. उनपर दूसरे मामलों की सुनवाई जारी है और वे सीबीआई के काम में अड़चन डाल चुके हैं.

जस्टिस एस ए बोबडे और जस्टिस अब्दुल नजीर की पीठ ने सीबीआई से बाकी मुकदमों का ब्यौरा मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजीव खन्ना ने सज्जन कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था. सुप्रीम कोर्ट सज्जन कुमार की अपील और जमानत याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी कर 6 हफ्ते में जवाब मांगा था.

सज्जन कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी अपील 

आपको बता दें कि, सज्जन कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी हुई है, जिसमें हाईकोर्ट ने सज्जन कुमार को दिल्ली कैंट इलाके में सिखों के कत्लेआम मामले में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी.  

कोर्ट ने लगाया था जुर्माना

इसके अलावा कोर्ट ने सज्जन कुमार पर 5 का जुर्माना भी लगाया था.हाईकोर्ट ने बाकी 5 दोषियों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया था, जिनमें बलवान खोखर, कैप्टन भागमल, गिरधारी लाल को उम्रकैद जबकिमहेंद्र यादव और किशन खोखर की सजा 3 से 10 साल बढ़ा दी थी. जस्टिस एस मुरलीधर और जस्टिस विनोद गोयल की खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा था कि  1947 में विभाजन के समय हुए नरसंहार के 37 साल बाद फिर हजारों लोगों की हत्या हुई और पीएम की हत्या के बाद एक समुदाय को निशाना बनाया गया. हत्यारों को राजनीतिक संरक्षण था. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली कैंट के राज नगर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या की गई थी. 

निचली अदालत ने कुमार को किया था बरी

गौरतलब है कि निचली अदालत ने सज्जन कुमार को बरी कर दिया था. वहीं कांग्रेस के पूर्व पार्षद बलवान खोखर, रिटायर्ड नेवी अफसर कैप्टन भागमल, गिरधारी लाल को उम्रकैद की सजा और बाकी दो दोषियों पूर्व MLA महेंद्र यादव, किशन खोखर को 3 साल की सजा सुनाई थी. जबकि कांग्रेसनेता सज्जन कुमार को बरी कर दिया गया था. निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दोषियों ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी. वहीं सीबीआई ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को बरी करने के खिलाफ अपील की थी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news