DMK के नेता ए. राजा, भारत की अखंडता और सनातन धर्म का अपमान करते नज़र आए। उनके मुताबिक भारत कोई देश नहीं है क्योंकि यहां कई संस्कृतियां हैं। उनके नजरिए से देश वही है जहां एक संस्कृति हो। मतलब ये कि हमारा भारत एक देश नहीं बल्कि कई देशों का समूह वाला उपमहाद्वीप है। आज हम ए राजा ही नहीं उनकी पार्टी DMK के देश के खिलाफ दिए जाने वाले और सनातन विरोधी बयानों का विश्लेषण करेंगे।