लोकसभा चुनाव को देखते हुए खुफिया एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए हमले के बाद से अब तक जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। इस दौरान कई आतंकी भी मारे गए हैं। लेकिन चौथे चरण के मतदान से ठीक पहले आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। लिहाजा अब जम्मू कश्मीर के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षाबलों ने ज्वाइंट प्लान तैयार किया है। ताकि किसी भी वारदात से निपटा जा सके। सूत्रों के मुताबिक आतंकी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए साजिश रच रहे हैं और पाकिस्तान उनकी मदद कर रहा है। लिहाजा हमले की आशंका बढ़ी हुई हैं।