Bahraich Bhediya Search Operation Update: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज वन विभाग को बहुत बड़ी सफलता मिली है...। वन विभाग का कहना है कि महसी तहसील इलाके में छह भेड़ियों का एक झुंड है, जो बच्चों को निशाना बना रहा है. इनमें से एक और आदमखोर भेड़िया पकड़ लिया गया है यानी अबतक पांच भेड़िये पकड़ में आ चुके हैं और अब वन विभाग छठे भेड़िये की तलाश में जुटा है.