Anti Corruption Bureau Raid in Telangana: तेलंगाना से खबर बड़ी खबर सामने आ रही है. तेलंगाना के हैदराबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी छापेमारी की है. इस दौरान एक अधिकारी के घर से 300 से 400 करोड़ की संपत्ति बरामद की गई है. तेलंगाना स्टेट रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के सचिव और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के पूर्व डायरेक्टर शिव बालकृष्ण के घर ये छापेमारी की गई. बालकृष्ण के घर, कार्यालयों, उनके रिश्तेदारों के परिसरों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें करीब 300 से 400 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद हुई. जिसमें नकदी, 2 किलो सोना, चल 90 एकड़ जमीन के दस्तावेज, 80 से ज्यादा महंगी घड़ियां और लैपटॉप बरामद हुए हैं.