Gyanvapi ASI Survey Update: ज्ञानवापी सर्वे (Gyanvapi Survey) का आज तीसरा दिन है, जिसका काम सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा. इससे पहले शनिवार को वुजूखाना स्थल यानी जिस जगह पर विवाद है उसको छोड़कर पूरे ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर का सर्वे किया गया. प्रतीक चिह्नों की जांच हुई और वीडियोग्राफी से लेकर फोटोग्राफी तक की गई. साथ ही परिसर में मौजूद 3 तहखानों में से 1 तहखाना का ताला खोला गया. ज़ी न्यूज के पास इस तहखाने में मिले सबूत की पूरी डिटेल है. सर्वे के दौरान ज्ञानवापी में क्या-क्या मिला, हमारी इस स्पेशल रिपोर्ट में पढ़िए.