Ayodhya Ram Mandir: अर्थात प्रभु के दर्शन नेत्रों को आनंद देने वाले हैं. उनका संपूर्ण स्वरूप आनंदित करने वाला है. लेकिन आज जो तस्वीरें आई है. उन्हें मन को आह्लादित मुदित और प्रफुल्लित कर दिया है. आज पहली बार रामलला के सूर्य तिलक की तस्वीरें सामने आई हैं. ऐसे ही रामनवमी यानि 17 अप्रैल को समूचे रामभक्त और दुनिया रामलला का सूर्य की किरणों से अभिषेक करते हुए देखेगी. लेकिन जी न्यूज आपके लिए रामनवमी से पहले ही भगवान रामलला के सूर्य तिलक की तस्वीरें लेकर आया है. ये देखिए ये तस्वीरें रामनवमी के पावन पर्व पर रामलला के सूर्य तिलक के ट्रायल की हैं. ट्रायल में देखिए कैसे स्रूय की किरणों से रामलला का ललाट उनका मस्तक चमक उठा है. ऐसा लग रहा है मानों सैकड़ों मणियों ने रामलला का श्रृंगार किया हो. ऐसी चमक कि सबकुछ धुंधला पड़ जाए. 17 अप्रैल को जब आप रामनवमी पर रामलला के दिव्य दर्शन और अर्चना में लीन होंगे. उनका नाम जप रहे होंगे. दोपहर ठीक 12 बजे अयोध्या में राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला के विराट मस्तक पर सूर्य की किरणें तिलक लगाएंगे. बिल्कुल ऐसे ही वो तिलक होगा.