Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय बता दिया गया है.. बता दें 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे.. इस शुभ कार्य के लिए अभिजीत मुहूर्त को चुना गया है.. 12 बजकर 20 मिनट पर ये शुभ कार्य किया जाएगा.. इस मुहूर्त को चुनने के पीछे वजह ये भी है कि इसी मुहूर्त में श्रीराम का जन्म हुआ था.. मान्यता है कि इस मुहूर्त में शुरू किए जाने वाले कार्य हमेशा सफल होते हैं..