Baat Pate Ki: अरविंद केजरीवाल के AAP विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश के दावे पर क्राइम ब्रांच ने शिकंजा कस दिया है। कल केजरीवाल को नोटिस देने के बाद आज दिल्ली की मंत्री आतिशी को भी क्राइम ब्रांच ने नोटिस दिया और सुबह करीब साढ़े 10 बजे क्राइम ब्रांच की टीम आतिशी के घर पहुंच गई. हालांकि, आतिशी पहले ही राघव चड्ढा के साथ केजरीवाल के घर पहुंच गई थीं. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आतिशी के घर के बाहर करीब 3 घंटे तक इंतज़ार किया. दोपहर करीब 1 बजे क्राइम ब्रांच की टीम दोबारा आतिशी के घर पहुंची और उनके स्टाफ को नोटिस देकर लौट गई. आतिशी को 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. इससे पहले शनिवार को अरविंद केजरीवाल को भी पुलिस ने नोटिस दिया था जिस पर आम आदमी पार्टी सवाल उठा रही है. बता दें केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों की ख़रीद फरोख्त की कोशिश की गई और उन्हें 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था जिसके खिलाफ BJP ने शिकायत की थी.