भारत ने इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मैरियट की PoK की यात्रा का विरोध किया है. विरोध करते हुए भारत ने कहा है कि भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का ऐसा उल्लंघन अस्वीकार्य है. इसी सिलसिले में विदेश सचिव ने इस उल्लंघन पर भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है. भारत ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं, हैं और रहेंगे.