Deshhit: रण चुनावी है और जुबान धारदार होती जा रही है। INDIA गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 400 पार ना करने देने के लिए अपनी जुबानी तरकश से व्यक्तिगत हमला बोल तीखे बाण छोड़ रहे हैं। लेकिन इन्हीं हमलों को ढाल बना पीएम मोदी ने भी हैट्रिक लगाने का मौका ढूंढ लिया है।