Deshhit: दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की सरकार ने महिलाओं को आर्थिक सम्मान देने का ऐलान किया है । केजरीवाल सरकार ने अपने बजट में घोषणा की है कि दिल्ली की महिलाओं को सम्मान राशि के रूप में हर महीने 1000 रुपये दिये जाएंगे । हालांकि इसमें शर्त ये है कि महिला की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होना चाहिए । दिल्ली का निवासी होना चाहिए। आयकर के दायरे में ना आती हों और सरकारी कर्मचारी भी ना हों। साथ ही, सरकारी पेंशन स्कीम का लाभ अगर किसी महिला को पहले से मिल रहा है तो उन्हें भी सम्मान राशि नहीं मिलेगी । वहीं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने 18 साल से 80 साल के उम्र की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने का ऐलान किया है। ये रुपये, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत दिये जाएंगे।