आपको प्लास्टिक हर जगह मिल जाएगा । अब तो पानी और हवा की तरह प्लास्टिक के बिना भी जिंदगी की कल्पना नहीं की जा सकती । कप से लेकर हवाई जहाज तक हर चीज में प्लास्टिक है । और सिर्फ इतना ही नहीं...जिस तरह हवा दिखाई नहीं देती लेकिन होती है । उसी तरह हमारे वातावरण में प्लास्टिक होता है जो दिखाई नहीं देता । जिन्हें विज्ञान की भाषा में Micro-plastic कहते हैं । आज हम आपकी सेहत के इसी अदृश्य दुश्मन यानी Micro Plastic के Side Effects का विश्लेषण करेंगे ।