आज इजरायल-हमास के युद्ध को 10 दिन पूरे हो गये हैं । इन 10 दिनों में इजरायल और गाजा में कुल मिलाकर चार हजार लोगों की मौत हो चुकी है । और अब इजरायल ने इस युद्ध के Next Phase की तैयारी पूरी कर ली है । अब इजरायल की सेना, किसी भी वक्त गाजा में घुसकर हमास के खिलाफ Ground Action शुरु कर सकती है । इजरायल ने एक बार फिर ऐलान कर दिया है कि वो हमास को पूरी तरह खत्म करने से पहले हमले नहीं रोकेगा । लेकिन सवाल ये है कि हमास से बदला लेने के लिए इजरायल, गाजा में रहने वाले 23 लाख लोगों के बारे में क्यों नहीं सोच रहा ?