दिल्ली में एक गिरोह Cancer में Chemotherapy के लिए दिये जाने वाले Injection को Discount पर दिलाने का झांसा देता था, और Cancer की नकली दवाएं बेचकर मरीजों की ज़िंदगी से खेल कर रहा था। इस गिरोह के 8 सदस्यों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। गिरोह कब से सक्रिय था, कैंसर की कितनी नकली दवाओं को अबतक इन्होंने सप्लाई किया, गिरोह के तार किस-किस से और देश में कहां तक जुड़े हैं?