भारतीय संसदीय इतिहास में ऐसे मौक़े कम ही आते हैं, जब संसद देर रात तक जगती रही हो और सांसद देर रात तक किसी बिल पर चर्चा करते रहे हों...लेकिन कल ऐसा ही हुआ...कल संसद के विशेष सत्र का आख़िरी दिन था...और राज्य सभा में देर रात क़रीब 11 बजे तक महिला आरक्षण विधेयक पर चर्चा चलती रही...और फिर ये विधेयक राज्य सभा में बिना किसी विरोध के पारित हो गया...नारी शक्ति वंदन विधेयक के समर्थन में कुल 215 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा...