DNA में हुए आजाद भारत के इस सबसे बड़े Land Fraud के सबूत और गवाहियां ये साबित करने के लिए काफी थीं कि भारत को आजाद हुए 75 साल भले ही हो गये हों लेकिन मीरा-भयंदर में अंग्रेजों वाला लगान वसूलने का खेल आज भी जारी है । महाराष्ट्र सरकार को भी मानना पड़ गया कि मीरा-भयंदर में The Estate Investment Company की लगान वसूली अवैध है...गैर-कानूनी है... 'सैयां भये कोतवाल, अब डर काहे का'; ये कहावत The Estate Investment Company पर सटीक बैठती है....महाराष्ट्र में भले ही किसी भी राजनीतिक पार्टी की सरकार रही हो, लेकिन The Estate Investment Company पर हर सरकार की दिव्य दृष्टि बनी रही है. हर सरकार का आशीर्वाद इस वसूली कंपनी को मिलता रहा है. आप खुद सोचिए, ऐसा कैसे मुमकिन हो सकता है कि एक कंपनी जबरन वसूली कर रही हो, लोगों को लूट रही हो और सरकार को इसकी भनक तक नहीं हो ?, क्या ये नामुमकिन है. जाहिर सी बात है इस ईस्ट इंडिया कंपनी की पहुंच राजनीतिक गलियारों तक है..और यही वजह है कि सरकारें आती रही, जाती रही, लेकिन इस कंपनी की लगान वसूली पर कोई फर्क नहीं पड़ा.