पंजाब पुलिस ने खालिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, गोल्डी बरार के करीबियों की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस छापेमारी कर रही है. सभी जिलों में चल रही यह कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगी. शाम 5 बजे मामले की रिपोर्ट एडीजीपी को सौंपी जाएगी. इससे पहले एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की थी, एनआईए ने बब्बर खालसा आतंकी हरविंदर सिंह संधू समेत 5 खालिस्तानियों पर इनाम का ऐलान किया है. आपको बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश की संसद में कहा था कि आतंकी हरदीप सिंह की हत्या में भारतीय एजेंट शामिल थे.