अबू धाबी में प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा से Zee News ने सवाल किया कि पीएम मोदी का कतर का दौरा कितना महत्वपूर्ण है ? ख़ासतौर पर तब जब 8 भारतीयों की रिहाई हुई है. तब विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने जवाब दिया है कि दोनों देशों के बीच जो भी बातचीत होगी वो हम लोग आपके सामने रखेंगे. उन्होंने कहा कि भारत और कतर के संबंध मजबूत हैं. प्रधानमंत्री की यात्रा से कतर के साथ हमारे संबंधों को नए आयाम देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खाड़ी के हर देश के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में चल रहे हैं.